18 Apr 2024, 14:11:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

30 नए विमान खरीदेगी एलायंस एयर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 30 2017 2:10PM | Updated Date: Apr 30 2017 2:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की अनुषंगी इकाई एलायंस एयर छोटे तथा मझोले शहरों में अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए 30 नए विमान खरीदेगी। फिलहाल उसके बेड़े में 10 एटीआर विमान हैं। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एलायंस एयर क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) यानी 'उड़ान' के जरिए तो अपने नेटवर्क का विस्तार कर ही रही है, उड़ान से इतर मार्गों पर भी वह नई उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है जिसके लिए बड़े पैमाने पर विमानों की जरूरत होगी। 
 
अधिकारी ने बताया कि 10 एटीआर-72 विमानों की आपूर्ति गत मार्च तक होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसमें देरी हो रही है। इस साल जून-जुलाई तक इन विमानों की आपूर्ति संभव है। अभी उसके बेड़े में 70 सीटों वाले आठ एटीआर72-600 और 48 सीटों वाले दो एटीआर42-320 विमान हैं। 
 
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 20 और विमानों के लिए निविदा चालू वित्त वर्ष में ही जारी कर दी जाएगी। ये विमान भी एटीआर 72 जैसे ही होंगे। इस साल 30 मार्च को आरसीएस के लिए मार्गों के आवंटन में एलायंस एयर के आठ प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान कर उसे 15 मार्गों का आवंटन किया गया है। इसमें शिमला-दिल्ली मार्ग पर उसने 27 अप्रैल से सेवा शुरू कर दी है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »