25 Apr 2024, 07:55:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अब 'हमसफर' में कीजिए दुर्ग से दिल्ली का सफर, केवल 20 घंटे में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 25 2017 1:50PM | Updated Date: Apr 25 2017 1:50PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रायपुर। छत्तीसगढ़ को शनिवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 2/3 और 5/6 की लिफ्ट और दो एस्कलेटर का भी लोकार्पण किया।
 
नई हमसफर ट्रेन 26 अप्रैल से चलने जा रही है। ये ट्रेन सप्ताह में दो दिन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन और दुर्ग के बीच चलेगी। इस हमसफर ट्रेन का नंबर 22867/22868 होगा। 
 
दुर्ग से हजरत निजामुद्दीन के लिए चलाई जाने वाली एयर कंडीशन हमसफर एक्सप्रेस मंगलवार ने नियमित शेड्यूल पर सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को दुर्ग से निजामुद्दीन के लिए सुबह 7.10 बजे रवाना होगी। चूंकि रेलमंत्री सुरेश प्रभु का कार्यक्रम शनिवार को था इसलिए शनिवार को इस ट्रेन का उद्घाटन दुर्ग रेलवे स्टेशन से किया गया। उस दिन इसे स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया गया। इस ट्रेन में 1152 बर्थ हैं।
 
दुर्ग से दिल्ली तक हमसफर ट्रेन का सफर महज 20 घंटे में पूरा होगा। अभी दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 1280 किलोमीटर है और इसे पूरे करने में औसतन 21-22 घंटे लग जाते हैं। इस कार्यक्रम में रायपुर सांसद रमेश बैस, समेत रेलवे के आलाअधिकारी मौजूद रहे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »