23 Apr 2024, 13:41:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अनोखी पहल, पब्लिक टॉइलटों में होगें ट्रैफिक वाले लाल-हरे-पीले बटन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 20 2017 2:45PM | Updated Date: Apr 20 2017 2:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पब्लिक टॉयलेट्स में साफ-सफाई का हाल किसी से नहीं छिपा है। इतना ही नहीं शिकायत करने पर भी कोई सुनने वाला नहीं होता। मजबूरी में गंदे टॉयलेट्स ही लोगों को यूज करना पड़ता है।  
 
काउंसिल ने नई दिल्ली के पब्लिक टॉइलटों में एक ऐसा बोर्ड लगाया है, जिसमें लाल, हरा और पीले रंग के तीन बटन लगे हैं। साथ ही इस बोर्ड पर लिखा है, 'Is This Toilet Clean?' जबाव देने के लिए बोर्ड पर लगे इन तीन बटनों में से एक दबाना होगा।
 
बताया जा रहा है कि बटन दबाते ही आपका सुझाव एनडीएमसी के पालिका भवन स्थित मुख्यालय तक पहुंच जाएगा।गौर करने वाली बात यह है कि अगर कोई लाल बटन दबाता है तो मुख्यालय में बकायदा सायरन बजता है।
 
इसे बकायदा एनडीएमसी ऑनलाइन रिकॉर्ड भी कर रही है। सूत्रों की मानें तो नई दिल्ली एरिया में तकरीबन 150 पब्लिक टॉइलटों में ऐसे बोर्ड लगाए गए हैं। इसके लिए एनडीएमसी ने एक प्राइवेट कंपनी के साथ करार भी किया है। इसी कंपनी पर बोर्ड की देखरेख की जिम्मेदारी है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »