25 Apr 2024, 20:19:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

SBI के इन खातों में आपको न्यूनतम राशि रखनी जरूरी नहीं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 17 2017 10:33AM | Updated Date: Apr 17 2017 10:52AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि वह कुछ खास प्रकार के खातों वाले उसके ग्राहकों को औसत मंथली बैलेंस बनाए रखने के नियम से कुछ छूट दे रहा है। इन खातों में शामिल हैं स्मॉल सेविंग्स बैंक अकाउंट्स, बेसिग सेविंग्स बैंक अकाउंट्स और जन धन अकाउंट या फिर हाल ही में सरकार की योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए खाते। एसबीआई ने एक ट्वीट के जरिए यह बात कही है।

बता दें कि पांच बैंकों में विलय के साथ ही एसबीआई ने नई ब्रैंडिंग पहचान पाई है. बता दें कि 1 अप्रैल से एसबीआई के सेविंग खातों में न्यूनमत बैलेंस सीमा बढ़ा दी गई जिसका असर इसके 31 करोड़ खाताधारकों जिनमें पेंशनर्स से लेकर छात्र छात्राएं तक हैं, पर पड़ा। पांच सहयोगी बैंकों के विलय के बाद अब यह बैंक एक बैंक के तौर पर काम कर रहा है। विलय के बाद एसबीआई के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ हो गई है।
 
अब मासिक आधार पर छह महानगरों में एसबीआई की शाखा में अपने खाते में औसतन 5,000 रुपये रखने होंगे। वहीं शहरी और अर्ध-शहरी शाखाओं के लिए क्रमश: न्यूनतम राशि सीमा 3,000 रुपये और 2,000 रुपये रखी गई है। ग्रामीण शाखाओं के मामले में न्यूनतम राशि 1,000 रुपये तय की गई है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार एसबीआई के बचत खाताधारकों को मासिक आधार पर न्यूनतम राशि को अपने खाते में रखना होगा। ऐसा नहीं होने पर उन्हें 20 रुपये (ग्रामीण शाखा) से 100 रुपये (महानगर) देने होंगे। बैंक में 31 मार्च तक बिना चेक बुक वाले बचत खाते में 500 रुपये और चेक बुक की सुविधा के साथ 1,000 रुपये रखने की आवश्यकता थी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »