29 Mar 2024, 14:49:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अब दिल्ली मेट्रो से खरीद सकेंगे अपने सपनों का घर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 13 2017 11:08AM | Updated Date: Apr 13 2017 11:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्लीो। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) अपनी महत्वाकांक्षी हाउसिंग स्कीम अगले महीने लांच करने जा रहा है। इस योजना के तहत ओखला और जनकपुरी में डीएमआरसी बिल्डिंग में 2बीएचके और 3बीएचके फ्लैट का निर्माण होगा।
 
इन फ्लैट की कीमत 60 लाख रुपए और 1.20 करोड़ रुपए है। इन फ्लैट्स के लिए अगले महीने डीएमआरसी ब्रोशर निकालेगी, जिसके लिए लोग आवेदन कर अपने लिए फ्लैट बुक कर सकेंगे। डीएमआरसी ने वादा किया है कि वह साल 2019 तक आवेदनकर्ताओं को इन फ्लैट्स को सौंप देगी। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जनकपुरी वेस्ट और ओखला मेट्रो स्टेशन के पास बिल्डिंग का निर्माण होगा। जिनमें 460 फ्लैट जनकपुरी और 90 फ्लैट ओखला में बनेंगे। इन फ्लैट के खरीदारों का ऐलान लकी ड्रॉ के जरिए किया जाएगा।
 
अधिकारी ने बताया 15 प्रतिशत फ्लैट उन लोगों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं। यह पहली बार है जब डीएमआरसी द्वारा  आम जनता के लिए फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है। इससे पहले डीएसआरसी ने केवल अपने स्टाफ के लिए शास्त्री पार्क, यमुना बैंक और पुष्प विहार में फ्लैट बनाए है। डीएमआरसी को उम्मीद है कि वह अपनी इस स्कीम के जरिए कम से कम 500 करोड़ रुपए कमा सकती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »