29 Mar 2024, 15:02:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों के लिए 120 स्पेशल ट्रेन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 6 2017 2:01PM | Updated Date: Mar 6 2017 2:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा अप्रैल, मई और जून के दौरान 120 विशेष रेलगाडियां चलाने का निर्णय लिया है। ये सभी रेलगाड़ियां सुपरफास्ट होंगी और इनमें वातानुकूलित डिब्बे होंगे।
 
कोटा के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अमरदीप सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 82909/82910 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी 8 अप्रैल से 24 जून की अवधि में प्रत्येक शनिवार को बान्द्रा टर्मिनस से प्रात: 5.10 बजे प्रस्थान करेगी।
 
वापसी में यह गाड़ी 9 अप्रैल से 25 जून की अवधि में प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से रात्री 8.55 बजे प्रस्थान करेगी। इस रेलगाड़ी से कोटा सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, और भरतपुर के यात्रियों को फायदा होगा। इस रेलगाडी के दोनों ओर कुल 12-12 फेरे होंगे।
 
गाडी संख्या 09021/09022 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट रेलगाड़ी 10 अप्रैल से 26 जून की अवधि में प्रत्येक सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से प्रात: 5.10 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में यह गाड़ी 11 अप्रैल से 27 जून के बीच मंगलवार को जम्मूतवी से रात्री 11.15 बजे रवाना होगी।
 
इस रेलगाड़ी से कोटा सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, हिण्डौनसिटी, और भरतपुर के यात्रियों को लाभ होगा। अठारह कोच की इस रेलगाड़ी के दोनों ओर कुल 12-12 फेरे होंगे।
 
गाड़ी संख्या 09005/09006 मुम्बई सेण्ट्रल-नईदिल्ली-मुम्बई सेण्ट्रल साप्ताहिक एसी रेलगाड़ी 14 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को मुम्बई सेण्ट्रल से शाम 4.00 बजे प्रस्थान करेगी।
 
वापसी में यह रेलगाड़ी 15 अप्रैल से 1 जुलाई की अवधि में प्रत्येक शनिवार को नई दिल्ली से दोपहर 02.50 बजे प्रस्थान करेगी। कोटा के यात्री इस रेलगाड़ी का फायदा उठा सकते हैं। 15 कोच की इस रेलगाड़ी के 12-12 फेरे होंगे।
 
 गाड़ी संख्या 09411/09412 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक एसी रेलगाड़ी 10 अप्रैल से 26 जून की अवधि में प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से रात्री 11.25 बजे रवाना होगी।
 
वापसी में यह गाड़ी 12 अप्रैल से 28 जून की अवधि में प्रत्येक बुधवार को पटना से प्रात: 11.35 बजे प्रस्थान करेगी। इस रेलगाड़ी से सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी और बयाना के यात्री लाभान्वित होंगे। 15 कोच की इस रेलगाडी के भी 12-12 फेरे होंगे।
 
 गाड़ी संख्या 09003/09004 मुम्बई सेण्ट्रल-जालन्धर सिटी-मुम्बई सेण्ट्रल साप्ताहिक रेलगाड़ी 9 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को मुम्बई सेण्ट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी।
 
वापसी में गाड़ी संख्या 09004 आगामी 11 अप्रैल से 27 जून की अवधि में प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 11.30 बजे जालन्धर सिटी से प्रस्थान करेगी। भवानी मण्डी, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी और हिण्डौनसिटी के यात्रियों को इससे फायदा होगा। 15 डिब्बे की इस रेलगाडी के 12-12 फेरे होंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »