29 Mar 2024, 17:50:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आंध्र प्रदेश में 7,000 करोड़ निवेश करेगा आदित्य बिड़ला समूह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 27 2017 4:29PM | Updated Date: Jan 27 2017 4:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विशाखापत्तनम। आदित्य बिड़ला समूह की अगले दो साल में आंध्र प्रदेश में अपने मौजूदा कारोबार के विस्तार में 7,000 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना है।

समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने यहां निवेश सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने राज्य में दूरसंचार, खुदरा व सीमेंट सहित विभिन्न क्षेत्रों में 10,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

उन्होंने कहा, आंध्र प्रदेश में हमारा अनुभव बहुत ही फलदायी रहा, अब तक हमने 10,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। हमने कुल मिलाकर 11,000 रोजगार सृजित किए हैं।  

उन्होंने कहा, हमें अगले दो साल में 7000 करोड़ रुपए के और निवेश की उम्मीद है। यह हमारे मौजूदा कारोबार के विस्तार के लिए किया जाएगा। कंपनी ने 56 लाख टन क्षमता का सीमेंट कारखाना लगाया है। उन्होंने कहा, हम अमरावती के निकट 3000 करोड़ रुपए के निवेश से 50 लाख टन सालाना क्षमता के संयंत्र का अधिग्रहण कर रहे हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »