20 Apr 2024, 08:35:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

नए साल में एयरलाइंसों ने शुरू किए ऑफर, जाने क्‍या है खास...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 10 2017 4:36PM | Updated Date: Jan 10 2017 4:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। नए साल में ग्राहकों को लुभाने तथा अपनी कुछ सीटों की एडवांस बुंकिग सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइंसों ने ऑफरों की शुरुआत कर दी है। कतर एयरलाइंस ने अपने तीसरे सालाना ट्रैवल फेस्ट की शुरुआत की घोषणा की है जबकि विस्तारा ने अपने परिचालन के दो साल पूरे होने पर 'सेलिब्रेशन सेल' की पेशकश की है। नवोदित विमान सेवा कंपनी विस्तारा ने 09 जनवरी को उसके परिचालन के दो साल पूरे होने के मौके पर तीन दिन के 'सेलिब्रेशन सेल' की घोषणा की है
 
जिसके तहत घरेलू मार्गों पर यात्रा के लिए सभी शुल्कों समेत 899 रुपए से टिकट के दाम शुरू होंगे। ऑफर के तहत टिकटों की बुंकिग 10 से 12 जनवरी के बीच कराई जा सकती है जबकि यात्रा की तारीख 25 जनवरी से 01 अक्टूबर के बीच होनी चाहिए। साथ ही विस्तारा की वेबसाइट या उसके मोबाइल ऐप से टिकट बुक कराने वालों को 500 रुपए का क्रोमा वाउचर भी दिया जाएगा। सबसे कम 899 रुपए का किराया जम्मू-श्रीनगर मार्ग पर रखा गया है।
 
इसके अलावा मुंबई-गोवा मार्ग पर किराया 1,499 रुपए होगा। ऑफर 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर दिया जा रहा है। विस्तारा के मुख्य रणनीतिकार तथा वाणिज्यिक अधिकारी संजीव कपूर ने कहा "परिचालन के दो साल पूरा होने पर हम सेलिब्रेटरी सेल के जरिये अपने ग्राहकों के साथ अपनी खुशी साझा करना चाहते हैं। कतर एयरवेज ने भी 'ट्रैवल फेस्टिवल ऑफर' के तहत 09 से 16 जनवरी के बीच स्पेशल कंपेनियन फेयर्स, एक साथ टिकट कराने पर छूट तथा किड्स फ्लाइ फ्री जैसी आकर्षक पेशकश की है।
 
ये ऑफर अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप एवं पश्चिम एशिया सहित 150 से अधिक वैश्विक गंतव्यों के लिए 11 जनवरी से 15 दिसंबर 2017 के बीच यात्रा अवधि के के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। एयरवेज ने कहा कि उसने वीजा के साथ साझेदारी कर कार्डधारकों के लिए हवाई टिकट की बुंकिग पर 15 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट की व्यवस्था की है। एयरलाइंस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी डॉ. ‘गूडनलेवी ने कहा नए साल के साथ यात्रा की योजना बनाने के लिए यह समय सर्वाधिक उपयुक्त है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »