29 Mar 2024, 20:59:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

PM का क्रिसमस गिफ्ट- ई-पेमेंट पर रोज मिलेगा 15,000 लोगों को इनाम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 25 2016 8:45PM | Updated Date: Dec 25 2016 8:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि क्रिसमस के मौके पर सरकार ग्राहकों तथा छोटे व्यापारियों को दो नई योजनाओं 'लकी ग्राहक योजना' तथा 'डिजिधन व्यापार योजना' की सौगात दे रही है।

मोदी ने आज 'मन की बात' में कहा कि कहा कि, क्रिसमस की सौगात के रूप में, पंद्रह हज़ार लोगों को ड्रॉ प्रणाली के जरिए इनाम मिलेगा और सभी पंद्रह हजार के खाते में एक-एक हज़ार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

यह सिर्फ एक दिन के लिए नहीं है, बल्कि यह योजना आज से शुरू हो कर 100 दिन तक चलने वाली है। अगले 100 दिन तक हर रोज पंद्रह-पंद्रह हजार लोगों को एक-एक हजार रुपए का इनाम मिलने वाला है।
 
इस इनाम को पाने के लिए जरूरी है कि लोग डिजि भुगतान के तरीके जैसे मोबाइल बैंकिंग, ई-बैंकिंग, रूपे कार्ड, यूपीआई और यूएसएसडी का इस्तेमाल करें और उसी के आधार पर ड्रॉ निकलेगा।

इसके साथ-साथ ऐसे ग्राहकों के लिए सप्ताह में एक दिन बड़ा ड्रॉ होगा जिसमें लाखों रुपए का इनाम  होगा और तीन महीने के बाद 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के दिन एक बंपर ड्रॉ होगा, जिसमें करोड़ों के इनाम होंगे।

मोदी ने बताया कि डिजिधन व्यापार योजना प्रमुख रूप से व्यापारियों के लिए है। व्यापारी स्वयं इस योजना से जुडें और अपना कारोबार कैशलेस  बनाने के साथ ग्राहकों को भी जोड़ें। ऐसे व्यापारियों को भी अलग से इनाम दिए जाएगे और ये इनाम हजारों की संख्या में हैं। व्यापारियों का अपना व्यापार भी चलेगा और ऊपर से इनाम का अवसर भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि दोनों योजना समाज के सभी वर्गों, खासकर गरीब एवं मध्यम-वर्ग को केंद्र में रख कर बनाई गई हैं और इसलिए जो 50 रुपए से अधिक और तीन हजार रुपए से कम की खरीदारी करते हैं, उन्हीं को इसका लाभ मिलेगा। तीन हजार रुपए से ज्यादा की खरीदारी करने वाले को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

गरीब से गरीब लोग भी यूएसएसडी का इस्तेमाल कर फीचर फोन या साधारण फोन के माध्यम से सामान खरीद सकते हैं, सामान बेच सकते हैं और पैसों का भुगतान भी कर सकते हैं और वे सब इस इनाम योजना के लाभार्थी भी बन सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग एईपीएस के माध्यम से खरीद-बिक्री कर सकते हैं और वे भी इनाम जीत सकते हैं।

मोदी ने कहा कि लोगों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में लगभग 30 करोड़ रूपे कार्ड हैं, जिसमें से 20 करोड़ वैसे गरीब परिवारों के पास हैं, जो जनधन खाता वाले लोग हैं। ये 30 करोड़ लोग तो तुरंत इनामी योजना का हिस्सा बन सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह खुशी की बात है कि देश में प्रौद्योगिकी, ई-भुगतान तथा ऑनलाइन भुगतान के इस्तेमाल  को लेकर जागरूकता बहुत तेजी से बढ़ रही है। पिछले कुछ ही दिनों में कैशलेस कारोबार 200 से 300 प्रतिशत बढ़ा है।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »