18 Apr 2024, 11:58:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

गंगाजल के बाद अब पोस्ट ऑफिस पर बिकेगी सस्ती दाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 15 2016 7:55PM | Updated Date: Oct 15 2016 7:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने त्योहार के मौसम में लोगों को उचित मूल्य पर दाल उपलब्ध कराने के लिए डाक नेटवर्क के जरिए अनुदानित दाम पर दाल बेचने का फैसला किया है। सरकार पोस्ट ऑफिस नेटवर्क के जरिए अरहर, उड़द और चना दाल की बिक्री करेगी, ताकि त्योहारी सीजन के दौरान खुदरा बाजार में दालों की सप्लाई बेहतर हो सके।

दालों पर ये फैसला उपभोक्ता मामलों के अंतर मंत्रालयी समिति में लिया गया। इस समिति ने आवश्यक वस्तुओं मुख्यत: दालों की उपलब्धता और कीमतों की समीक्षा की और इस समिति ने सुझाव दिया कि राज्यों में सरकारी आउटलेट के अभाव और उसकी कमी के चलते पूरे देश में फैले डाक नेटवर्क का उपयोग दाल वितरण के लिए किया जाना चाहिए।

सरकार का 50,000 मीट्रिक टन का लक्ष्य
समिति ने सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीफ दालों की खरीद के प्रबंधों की समीक्षा भी की। अब तक 500 खरीद केंद्र खोले जा चुके हैं और जहां किसानों को चेक या बैंक हस्तांतरण प्रणाली के माध्यम से तुरंत भुगतान किया जा रहा है। सरकार ने चालू सत्र में 50,000 मीट्रिक टन खरीफ दालों की खरीद का लक्ष्य रखा है।

दाल के भाव में आई गिरावट
इस परिवर्तन से अरहर, मूंग व उड़द दाल के भाव में गिरावट आई है। दाल के दाम 20-25 रुपए की कमी आई है। एक सप्ताह पहले अरहर दाल 120 से 130 किलो बिकने वाली दाल अब 90 से 95 रुपए में मिल रही है।

बता दें कि, गंगा जल के बाद दाल दूसरा पदार्थ है जिसका वितरण डाक नेटवर्क के जरिए किया जाएगा। दरअसल, राज्यों में सरकारी आउटलेटों की कमी है इस वजह से यह फैसला किया गया है।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »