19 Apr 2024, 21:46:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ओला ने 10 शहरों में ‘प्राइम एसयूवी’ पेश की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 21 2016 4:43PM | Updated Date: Aug 21 2016 4:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। परिवहन एप ओला ने अपने प्लेटफार्म पर प्राइम श्रेणी में टोयोटा इनोवा, निसान इवालिया तथा शेवरले एन्जॉय जैसे वाहनों को जोड़ा है। इस सेवा का लाभ उन यात्रियों को होगा जो समूह में यात्रा करते हैं। प्राइम एसयूवी विकल्प का आधार किराया (बेस) 80 रूपए से शुरू होगा। इसमें एक साथ छह लोग यात्रा कर सकेंगे। ओला के वरिष्ठ निदेशक विपणन संचार आनंद सुब्रमण्यन ने कहा हमने जाना है

कि हमारे ‘प्राइम’ ग्राहक अधिक विकल्प चाहते हैं, विशेषरूप से तब जबकि वे समूह में यात्रा करते हैं। यदि वे एयरपोर्ट जा रहे हैं तो उन्हें बड़ी गाड़ी की जरूरत होती है। सामान रखने के लिए उन्हें अधिक जगह की जरूरत होती है। छह सीटों की प्राइम एसयूवी में ऑटो कनेक्ट वाईफाई की सुविधा भी होगी।

उन्होंने कहा हमने प्राइम एसयूवी सेवा 10 शहरों...दिल्ली, मुंबई, बेंगलुर, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और जयपुर में शुरू की है। प्राइम एसयूवी के तहत बेस किराया 80 से 150 रूपए होगा। इसमें प्रत्येक किमी. का किराया 10 से 18 रूपए तथा यात्रा के समय का शुल्क शहर के आधार पर एक से दो रूपए प्रति मिनट होगा। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »