25 Apr 2024, 03:52:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मनी लांड्रिंग केस: माल्या की 6000 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 8 2016 12:56PM | Updated Date: Aug 8 2016 12:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब कारोबारी विजय माल्या और अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में नई सिरे से कार्रवाई के तहत 6,000 करोड़ रूपए की संपत्तियों की कुर्की की तैयारी की है। बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। ईडी इस प्रयास में भी है कि माल्या के हाजिर होने को लेकर विशेष अदालत से घोषणा पत्र जारी कराया जा सके।

इस आदेश को को दोबारा विदेश मंत्रालय को भेजा जाएगा ताकि भारत-ब्रिटेन म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी (एमएलएटी) के तहत माल्या को भारत वापस लाया जा सके। माल्या के खिलाफ कई गिरफ्तारी वारंटों खासकर गैरजमानती वारंट का जिक्र करते हुए गत जून में भी ईडी ने अदालत से अनुरोध किया था कि वह माल्या के हाजिर होने से संबंधित घोषणा पत्र जारी करे।  गौरतलब है कि ईडी अब तक माल्या की 1411 करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त कर चुका है। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »