25 Apr 2024, 12:39:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। अब सिर्फ तीन दिन के भीतर ही आपका पैन कार्ड बन जाएगा। कॉरपोरेट्स को यह सिर्फ एक दिन में जारी हो जाएगा। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ज्यादा से ज्यादा लोगों को टैक्स के दायरे में लाने की कोशिश के तहत सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने यह कदम उठाया है।
 
कारोबारियों को नहीं आएगी ये दिक्‍कत 
सीबीडीटी के चेयरमैन अतुलेश जिंदल ने कहा कि कारोबारियों को अब एक दिन में टैन नंबर लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। कारोबारी अब डिजिटल सिग्नेचर के जरिए पैन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आम लोगों का पैन कार्ड आधार नंबर के जरिए तुरंत वेरिफाई कर लिया जाएगा, जिससे आम लोगों को यह सिर्फ 3 से 4 दिन के भीतर मिल जाएगा। 
 
अभी इतना लगता है समय 
अभी पैन कार्ड बनवाने में 15 से 20 दिन का समय लगता है। अब एनएसडीएल और यूटीआईएसएल की वेबसाइट पर पैन नंबर के लिए आवेदन देने पर उसे आधार नंबर के जरिए वेरिफाई किया जा सकेगा। ऐसा करने से समय की बचत होगी और आवेदकों को उनका पैन नंबर जल्द से जल्द मिल सकेगा। 
 
फर्जी पैन कार्ड बनाना मुश्किल
जिंदल के मुताबिक आधार और कंपनी मामलों के विभाग से आंकड़ों का मिलान करने से फर्जी पैन कार्ड बनवाने की कोशिशों पर लगाम लग सकेगी। देशभर के लाखों लोगों ने एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवा रखे हैं। जिंदल ने बताया कि एक अभियान के तहत पूरे देश में अब तक में 11 लाख पैन कार्ड रद्द किए जा चुके हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »