29 Mar 2024, 15:14:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

रूपए की मौजूदा स्थिति काफी ठीकठाक : रघुराम राजन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 18 2016 4:10PM | Updated Date: Jul 18 2016 4:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हैदराबाद। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि रपये की मौजूदा स्थिति काफी ठीकठाक है और इसके अवमूल्यन के किसी भी प्रयास से मुद्रास्फीतिक दबाव बढ़ सकता है और इससे अवमूल्यन का जो भी लाभ होना होगा वह गायब हो सकता है।
 
उन्होंने कहा कि भारत को चीन के प्रति व्यक्ति जीडीपी के स्तर को प्राप्त करने के लिए अभी काफी सफर तय करना है और देश को लगातार कई और वर्षों तक मजबूत वृद्धि की जरूरत है। राजन यहां राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान में परिचर्चा में भाग ले रहे थे।
वैश्विक नरमी से निपटने के लिए रपये के अवमूल्यन की संभावना के बारे में एक सवाल पर राजन ने कहा, रूपए के मूल्य का मुद्दा काफी जटिल है।
 
कुछ लोग मानते हैं कि निर्यात बढ़ाने के लिए रपये का अवमूल्यन होना चाहिए। अवमूल्यन के , कड़ाई के साथ, कई तरीके होते हैं, लेकिन इनमें से बहुत से तरीकों के लिए वित्तीय प्रणाली में उल्लेखनीय कार्रवाई की जरूरत है, जिनका इस्तेमाल हमारे पड़ोसी देशों ने लंबे समय तक किया है।
 
उन्होंने कहा कि इसके कई विपरीत प्रभाव भी हैं। यदि आपको आयात के लिए अधिक भुगतान करना पड़ेगा तो देश में मुद्रास्फीति बढ़ जाएगी। आपको तेल के लिए अधिक भुगतान करना पड़ेगा, जिसका मुद्रास्फीतिक असर होगा। गवर्नर ने कहा, इससे आपको अवमूल्यन से मिलने वाला लाभ समाप्त हो जाएगा। मेरा मानना है कि रूपए का मूल्य काफी ठीकठाक है। मुझे नहीं लगता कि किसी समस्या के हल के लिए हम एक तरह या दूसरी तरफ चलने पर जोर देना चाहिए।
 
वृद्धि के बारे में राजन ने कहा कि चीन के स्तर पर पहुंचने के लिए भारत की वृद्धि दर मजबूत व टिकाऊ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज चीन का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) भारत का चार गुना है। ऐसे में हमें इस स्तर पर पहुंचने में कई साल लगेंगे, जिसका मतलब है कि कई वर्षों की सतत वृद्धि।
 
राजन ने कहा, मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि कुछ वर्षों की वृद्धि से मदद नहीं मिलने वाली। इन कुछ साल बाद हमारी वृद्धि काफी धीमी हो जाएगी। हमें सतत वृद्धि की जरूरत है। इसके लिए प्रणाली होनी चाहिए, हमें वृद्धि के अलावा वृहद स्थिरता की भी जरूरत है। राजन ने कहा कि भारत पर राष्ट्रीय कर्ज जीडीपी के 50 प्रतिशत के बराबर है जो चीन जैसे कुछ उभरते बाजारों की तुलना में काफी कम है। चीन में यह अनुपात 150 प्रतिशत तक है। गवर्नर ने इसके साथ ही कहा कि वृद्धि पर्यावरण की कीमत पर नहीं होनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा, क्या जीडीपी के आंकड़े ही यह कहने के लिए पर्याप्त नहीं हैं कि हम विकसित हो चुके हैं... निश्चित रूप से नहीं। यह अच्छा होगा कि यदि हम उनके प्रति व्यक्ति जीडीपी के स्तर पर पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाए पहुंचे। जैसा चीन के कुछ हिस्सों में हुआ है, भारत के कुछ हिस्सों में भी हो रहा है।
 
वित्तीय समावेश के लिए बैंकों के महाजनों से हाथ मिलाने के सवाल पर राजन ने कहा कि वह इस विचार से असहमत नहीं हैं। लेकिन वसूली जैसे कई मुद्दों पर विचार करने की जरूरत है। देश की सहकारी बैंकिंग प्रणाली की स्थिति के बारे में राजन ने कहा कि यह प्रणाली अपनी उत्साह गंवा चुकी है।
 
उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकिंग प्रणाली देश की वित्तीय प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मैं इस बात पर जोर दूंगा कि इसका देश के उन हिस्सों में पहुंचना काफी महत्वपूर्ण है जहां वित्तीय संस्थान नहीं पहुंच सके हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »