23 Apr 2024, 17:37:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

वर्ल्ड क्लास सफर का अहसास कराएगी तेजस ट्रेन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 11 2016 11:34AM | Updated Date: Jul 11 2016 11:34AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। रेल यात्रा को सुविधाजनक बनाने की कोशिशों में जुटा रेल मंत्रालय अब नई सौगात पेश करने वाला है। रेलवे ने तेजस ट्रेनों में मनोरंजन की हाईटेक व्यवस्था, वाई-फाई की सुविधा और इंटीग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले की व्यवस्था सुनिश्चित की है। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए पर्सनल वीडियो स्क्रीन की व्यवस्था होगी, इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
 
कॉफी वेंडिंग मशीन की सुविधा भी मुहैया होगी। इन आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रीमियर तेजस ट्रेन के कोच जल्द ही ट्रैक पर उतरने के लिए तैयार हैं। यह कोच यात्रियों को विश्वस्तरीय सफर की सुविधा देंगे। गोल्डन कलर के ये कोच साल के अंत तक तेजस ट्रेनों में जुड़ जाएंगे।
 
इसके अलावा हमसफर ट्रेनों के कोचों को भी विशेष तरीके से सजाया गया है। हमसफर के कोचों में धरती और आसमान के रंगों से रंगा गया है और आम आदमी की सवारी जैसा अहसास देने का प्रयास किया गया है। रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, तेजस, हमसफर, अंत्योदय और दीनदयालु ट्रेनों के कोचों का डिजाइन फाइनल हो गया है। इसके मुताबिक ही प्रोडक्शन यूनिटों को कोचों की मैन्युफैक्चरिंग करने का आदेश दिया गया है।
 
ये होंगी सुविधाएं
तेजस ट्रेन में एग्जीक्युटिव क्लास और चेयर कारों की सुविधा होगी। कोचों के बेहतरीन डिजाइन के अलावा तेजस में हर यात्री के लिए एंटरटेनमेंट स्क्रीन, हैंडफोन सॉकेट और सुरक्षा मसले पर जानकारी देने के लिए एलईडी बोर्ड्स की व्यवस्था होगी। बॉयो वैक्यूम टॉइलट्स में वाटर लेवल इंडिकेटर्स की व्यवस्था होगी।
 
रेल अधिकारी ने बताया कि तेजस ट्रेनों में चाय और कॉफी वेंडिंग मशीनें होंगी। इसके अलावा स्नैक्स टेबल भी लगेंगी। तेजस और हमसफर दोनों ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे होंगे। इसके अलावा फायर एंड स्मोक डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टम भी लगाया जाएगा। तेजस और हमसफर ट्रेनों के साथ अंत्योदय एक्सप्रेस और दीनदयालु कोचों का ऐलान इसी साल के रेल बजट में किया गया था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »