25 Apr 2024, 01:46:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत में 7,000 करोड़ रूपए निवेश करेगा लुलु समूह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 3 2016 3:09PM | Updated Date: Jul 3 2016 3:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रवासी भारतीय उद्योगपति युसुफअली एम ए ने भारत में शापिंग मॉल तथा होटल स्थापित करने में 7000 करोड़ रूपए निवेश करने की घोषणा की है। वे दुबई स्थित खुदरा समूह लुलु समूह के अध्यक्ष हैं। अली ने कहा कि उनका समूह केरल में 4650 करोड़ रूपए, उत्तर प्रदेश में 1000 करोड़ रूपए तथा तेलंगाना में 110 करोड़ रूपए निवेश करेगा। यह निवेश हास्पीटेलिटि व खुदरा क्षेत्र में किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सीमा बढाने के लिए राजग सरकार की प्रशंसा की है।

अली का अनुमान है कि अगले कुछ साल में खाड़ी देशों से 150 अरब डालर का निवेश भारत के खुदरा, विमानन, पर्यटन व विनिर्माण क्षेत्रों में आएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनेक खाड़ी देशों से संपर्क किए जाने तथा सरकार की विदेशी निवेश आकर्षित करने की नई पहलों के चलते भारत एफडीआई गंतव्य के लिहाज से सबसे चर्चित देश बन गया है।

अली ने कहा है खाड़ी देश के निवेश अपने गैर तेल निवेश का दायरा बढाना चाहते हैं इसलिए खाड़ी निवेशकों से भारत में निवेश को बहुत बल मिलेगा। अली के लुलु समूह का सालाना कारोबार 6.3 अरब डालर है। समूह भार में खुदरा, हास्पीटेलिटी व खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में पहले भी बड़ा निवेश कर चुका है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »