29 Mar 2024, 17:13:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

IRCTC के इस फीचर से होगा ट्रेन टिकट आसानी बुक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 22 2019 1:11PM | Updated Date: Dec 22 2019 1:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बिजनेस डेस्क। अगर आप नियमित अंतराल पर ट्रेन से ट्रेवल करते हैं और IRCTC की वेबसाइट या एप से टिकट बुकिंग करते समय ट्रांजैक्शन फेल होने की समस्या से परेशान रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। भारतीय रेलवे के उपक्रम Irctc ने लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए iMudra Prepaid Card की शुरुआत की थी। इस प्रीपेड कार्ड के जरिए आप आसानी से रेलवे की टिकट बुक कर सकते हैं। इस कार्ड के जरिए आपको टिकट बुकिंग करते समय केवल ओटीपी इंटर करना होता है। इसके बाद आपको बैंक की ओर से पेमेंट अप्रुवल का वेट करने की भी जरूरत नहीं होती है।
 
इतना ही नहीं इस प्रीपेड कार्ड के जरिए आप किसी मर्चेंट को रुपये का भुगतान कर सकते हैं, किसी और को रुपये भेज सकते हैं या निकाल सकते हैं। आप मोबाइल एप, टैबलेट और डेस्कटॉप किसी भी साधन से iMudra कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसके वर्चुअल एवं फिजिकल कार्ड किसी का भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से iMudra एप को डाउनलोड करना होगा। यह काफी सुविधाजनक पेमेंट ऑप्शन है, विशेषकर रेगुलर ट्रेवलर्स के लिए।  आइए जानते हैं इस कार्ड के मुख्य फीचर्स क्या हैं। 
iMudra वॉलेट के प्रमुख फीचर्स इस प्रकार हैं। 
 
Irctc से टिकट बुकिंग करते समय परेशानी मुक्त भुगतान का अनुभव
आसान और कई तरह की टॉपअप की सुविधाएं
आसान और सुरक्षित भुगतान
Aadhar के जरिए आसान केवाईसी प्रक्रिया
कई तरह के पार्टनर ऑफर का मिलेगा लाभ
iMudra Wallet इस्तेमाल करने से होंगे ये फायदे
 
PPF नियमों में हुए कई नए बदलाव, यहां मिलेगी हर आवश्यक जानकारी
PPF नियमों में हुए कई नए बदलाव, यहां मिलेगी हर आवश्यक जानकारी
टिकट बुक करने में पेमेंट अप्रुवल का नहीं करना होगा इंतजार
पेमेंट गेटवे चार्ज की होगी बचत
ऑनलाइन मर्चेंट से शॉपिंग करने के लिए तत्काल जेनरेट करें वर्चुअल कार्ड
टिकट बुकिंग के समय नहीं शेयर होगी आपके कार्ड की डिटेल
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »