25 Apr 2024, 05:19:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अक्टूबर में 95,380 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 1 2019 5:49PM | Updated Date: Nov 1 2019 5:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मौजूदा वर्ष के अक्­टूबर में सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्­व संग्रह कुल मिलाकर 95 हजार 380  करोड़ रुपये रहा है जिसमें 17 हजार 582 करोड़ रुपये का (केंद्रीय) सीजीएसटी और  23 हजार 674 करोड़ रुपये का (राज्य) एसजीएसटी शामिल है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि 46 हजार 517 करोड़ रुपये का (एकीकृत) आईजीएसटी दर्ज किया गया है जिसमें आयात पर प्राप्त 21 हजार 446  करोड़ रुपये भी शामिल है। इसके अलावा  7,607 करोड़ रुपये का उपकर या सेस रहा है जिसमें आयात पर प्राप्त 774 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। सितंबर माह के लिए 31 अक्­टूबर, 2019 तक कुल मिलाकर 73.83 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए गए।
 
अक्टूबर, 2018 में संग्रहीत राजस्­व की तुलना  में अक्­टूबर, 2019 में राजस्­व 5.29 प्रतिशत कम रहा है। हालांकि,  अप्रैल-अक्टूबर, 2019 के दौरान घरेलू स्तर पर वर्ष 2018 की समान अवधि की  तुलना में 6.74 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाई है, जबकि आयात पर जीएसटी ने  नकारात्मक वृद्धि दर्शाई है और कुल संग्रह में 3.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई  है। सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी में 20 हजार 642 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 13 हजार 971 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। अक्­टूबर, 2019 में नियमित भुगतान के बाद केन्­द्र सरकार और राज्­य सरकारों के अर्जि­त कुल राजस्­व सीजीएसटी के लिए 38 हजार 224 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 37 हजार 645 करोड़ रुपये दिये गये हैं।
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »