20 Apr 2024, 18:53:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मंदी के बीच बैकिंग क्षेत्र में ‘घबराहट’ के संकेतक नहीं : कार्पोरेशन बैंक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 5 2019 5:52PM | Updated Date: Oct 5 2019 5:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। देश में जारी आर्थिक मंदी के बीच सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक कार्पोरेशन बैंक ने आज कहा कि हाल के दिनों में सरकार की पहल पर बैंकों और अन्य वित्तीय संगठनों की ओर से ताबड़तोड़ आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम बैकिंग क्षेत्र में किसी तरह की ‘घबराहट’ (पैनिक मोड) के संकेत नहीं हैं। कार्पोरेशन बैंक की अगुवाई में यहां आयोजित 27 सरकारी बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के ग्राहक पहुंच अभियान के दौरान बैंक के मंडल महाप्रबंधक एम वी बालसुब्रमण्यम तथा उप महाप्रबंधक एवं आंचलिक प्रमुख वी वासुदेवन ने पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘ऐसे कार्यक्रम किसी तरह की घबराहट या पैनिक के संकेत नहीं है।
 
दरअसल ये एक तरह से बैकिंग क्षेत्र को मजबूती देने वाले कार्यक्रम हैं। ये ग्राहकों और बैंक दोनो के लिए जीतने वाली स्थिति पैदा करते हैं। इनमें बैंकों को ग्राहकों की बदलती और नयी जरूरतों का पता चलता है तो दूसरी ओर वे भी बैंकों की नवीनतम पहलों के बारे में जान कर इसका लाभ उठा पाते हैं। उन्होंने कहा कि बैंकों के बकाया रिण तथा एनपीए की वसूली में तेजी आने पर बैकिंग क्षेत्र की स्थिति और बेहतर होगी तथा इसमें मदद के लिए सरकार ने कई अच्छे निर्णय लिये हैं। सरकार ने कानूनों में भी जरूरी बदलाव किये हैं। एक प्रश्न के उत्तर में श्री बालसुब्रमण्यम ने कहा कि बैंकों का विलय भी बैकिंग क्षेत्र के लिए एक अच्छा निर्णय हैं। उन्होंने दावा किया कि इससे बैकिंग क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा।
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »