29 Mar 2024, 12:51:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

SBI की नई सुविधा - बैंक के ग्राहकों को होगा ये फायदा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 25 2019 1:36PM | Updated Date: Sep 25 2019 1:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक (SBI) ने अपने डिजिटल बैंकिंग ऐप YONO का ग्लोबल वर्जन मार्केट में लॉन्‍च किया है। यह लांचिंग एसबीआई चेयरमेन रजनीश कुमार द्वारा यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल (UKIBC) के समन्वय से आयोजित एक कार्यक्रम में की गई है। एसबीआई के योनो ऐप के इस वैश्विक संस्करण का लाभ ब्रिटेन में एसबीआई के ग्राहकों को मिलेगा। बता दें कि योनो से आशय 'यू ओनली नीड वन' से है।
 
बैंक के अनुसार, योनो एसबीआई यूके अपने ग्राहकों को यूके मनी ट्रांसफर या पेमेंट्स, आकर्षक दरों पर 24×7 रेमिटेंस भेजने यानी भारत पैसे भेजने समेत कई सुविधाएं देगा। जल्द ही इस ऐप के जरिए अकाउंट खोलने की सुविधा भी ग्राहकों को मिल जाएगी। कुमार ने कहा, ‘‘Yono SBI UK बैंक की प्रौद्योगिकी क्षमताओं को दिखाता है। भारत में योनो की सफलता के बाद मैं ब्रिटेन के अपने ग्राहकों के लिए इसे पेश करके काफी उत्साहित हूं। 
 
योनो, एसबीआई का एक डिजिटल बैंकिंग प्रोडक्ट है। इसमें बैंकिंग लेनदेन के अलावा फिल्म टिकट बुक करने, शॉपिंग करने, खाने का बिल देने इत्यादि की सुविधा भी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस ऐप को गूगल के प्ले स्टोर और एपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एसबीआई ने योनो को 2017 में भारत में लॉन्च किया था। यह युवाओं में काफी लोकप्रिय है। बैंकिंग जरूरतों के साथ लाइफस्टाइल के लिहाज से भी इसका इस्तेमाल काफी आसान है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »