17 Apr 2024, 03:18:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

रिलायंस जियो के ये 6 नये प्लान, सभी कंपनियों को दे रहे है टक्‍कर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 17 2019 11:11AM | Updated Date: Sep 17 2019 11:13AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रिलायंस जियो कंपनी को टेलीकॉम मार्केट में आए हुए 3 साल का समय पूरा हो गया है, जियो ने कम्युनिकेशन इंडस्ट्री में काफी सफलता हासिल की है जियो कंपनी के टेलीकॉम मार्केट में आने से ना सिर्फ डाटा कॉलिंग की कीमतें कम हुई है बल्कि लोग 4G स्पीड में इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं जियो कंपनी ने अब डीटीएच तथा ब्रॉडबैंड की मार्केट में भी कदम रख दिया है फाइनली जियो कंपनी द्वारा मार्केट में अपने 6 नये प्लान लॉन्च कर दिए हैं
 
रिलायंस जियो कंपनी द्वारा लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई जियो की फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस कमर्शियली तौर पर लांच कर दी गई है कंपनी द्वारा जियो फाइबर के प्लानो के बारे में भी घोषणा कर दी है कंपनी द्वारा 6 नए प्लान तारीख को मार्केट में उतार दिए गए हैं अब जियो के फाइबर ब्रॉडबैंड के मार्केट में आ जाने से कई सारी कंपनियों को बड़ी चुनौती मिल सकती है क्योंकि जियो के फाइबर ब्रॉडबैंड की स्पीड बहुत ही तेज होने वाली है ग्राहकों को ब्रॉडबैंड की सुविधा के साथ ही, डीटीएच की सुविधा, फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलने वाली है
 
6 नये प्लान लॉन्च- जियो फाइबर ब्रॉडबैंड के पहले प्लान के तहत ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड से हंड्रेड जीबी डाटा मिलता है लेकिन फिलहाल इस प्लान में 50gb एक्स्ट्रा डाटा दिया जाएगा. मतलब कुल मिलाकर इस ऑफर में 150 जीबी डाटा उपलब्ध करवाया जाएगा जियो के इस ऑफर की कीमत ₹699 रखी गई है
 
जियो के फाइबर के सभी प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट मिल जाएगा, क्योंकि अगर 150 जीबी डाटा खत्म हो जाता है तो भी ग्राहकों को 1 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल करने को मिलेगा।
 
जियो के दूसरे प्लान के तहत जियो ग्राहकों को हर महीने हंड्रेड एमबीपीएस की स्पीड से 200 जीबी डाटा उपलब्ध करवाया जाएगा साथ ही ग्राहकों को 200 जीबी डाटा एक्स्ट्रा उपलब्ध करवाया जाएगा इस ऑफर में भी ग्राहकों को डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 1 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट इस्तेमाल करने को मिलेगा जियो के इस ऑफर की कीमत 849 रखी गई है
 
जियो के तीसरे ऑफर में ग्राहकों को 250 एमबीपीएस की स्पीड से 500 जीबी डाटा उपलब्ध करवा दिया जाएगा साथ ही ग्राहकों को 250gb एक्स्ट्रा डाटा उपलब्ध करवाया जाएगा जियो के इस ऑफर की कीमत 1299 रखी गई है।
 
 
जियो के चौथे ऑफर के तहत ग्राहकों को 500 एमबीपीएस की स्पीड से 1250 जीबी डाटा उपलब्ध करवाया जाएगा साथ ही ग्राहकों को 250 जीबी डाटा एक्स्ट्रा दिया जाएगा जिओ के इस ऑफर की कीमत ₹2499 रखी गई है।
 
जियो के पांचवे ऑफर के तहत जियो ग्राहकों को 1gbps की स्पीड मिल जाएगी. जिसमें जियो फाइबर ग्राहकों को 2500 जीबी डाटा उपलब्ध करवाया जाएगा जियो के इस ऑफर की कीमत 3999 रखी गई है।
 
 
 
जियो के छठे ऑफर के तहत जियो ग्राहकों को ₹8499 की कीमत में 5000 जीबी डाटा उपलब्ध करवा दिया जाएगा नहीं पर कंपनी द्वारा लांच ऑफर के तहत 6 महीनों तक एक्स्ट्रा डाटा भी उपलब्ध करवाया जाएगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »