29 Mar 2024, 07:38:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अब ऐसे बनेगा सिर्फ 350 रुपए में घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 6 2019 11:05AM | Updated Date: Sep 6 2019 11:06AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आज हर आदमी को ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है, लेकिन इसे बनवाने के लिए बहुत चक्कर काटने पड़ते हैं और काफी पैसा खर्च करने पर भी आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पाता। दरअसल हमारे देश में लोगों के पास एक नहीं बल्कि एक ही परिवार में कई गाड़ियां मौजूद है, लेकिन कई बार देखा गया है कि लाइसेंस न होने की वजह से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अगर आपने भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस अबतक नहीं बनवाया चो चिंता की बात नहीं है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताते हैं, जिससे घर बैठे बहुत ही आसानी से और कम खर्च में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जा सकता है। 
 
करें ऑनलाइन आवेदन - सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू की है। इसके तहत आपको अपने शहर के आरटीओ ऑफिस में ऑनलाइन आवेदन भेजना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले https://parivahan.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस सेक्शन पर क्लिक कर वहां जो जानकारी मांगी जा रही हो, वह देनी होगी। इसके बाद सबमिट का ऑप्शन आएगा। सबमिट करने के बाद आपको  मैसेज का इंतजार करना होगा।
 
सिर्फ 350 रुपए है फीस - ऐसे जब आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जाते हैं तो आपको ज्यादा फीस चुकानी पड़ती है। अगर आपने किसी एजेंट के जरिए लाइसेंस बनवाना चाहा तो वह भी आपसे अपना कमीशन वसूलता है। लेकिन ऑनलाइन एप्लिकेशन में आपको सिर्फ 350 रुपए फीस जमा करनी होती है। यह फीस भी आपको ऑनलाइन ही लोकल आरटीओ ऑफिस को अपने अकाउंट से ट्रांसफर करनी होगी। ऑनलाइन फीस जमा कर देने के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देने की जगह, तारीख और समय बताया गया होगा। निर्धारित दिन टेस्ट देने के 15 दिन के भीतर आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके पते पर आ जाएगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »