23 Apr 2024, 19:12:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अगस्त में जीएसटी संग्रह 4.51 प्रतिशत बढ़ा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 1 2019 4:54PM | Updated Date: Sep 1 2019 4:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह अगस्त 2019 में 4.51 प्रतिशत बढ़कर 98202 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष इसी महीने में संग्रहित 93960 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 4.51 प्रतिशत अधिक है। हालांकि इस वर्ष जुलाई में यह राशि 102083 करोड़ रुपये रही थी। जून में यह राशि 99939 करोड़ रुपए रही थी। इस तरह से जून और जुलाई की तुलना में अगस्त में गिरावट दर्ज की गई है।
 
वित्त मंत्रालय ने रविवार को बताया कि अगस्त में संग्रहित जीएसटी में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 17733 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी संग्रह 24239 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी संग्रह 48958 करोड़ रुपये और उपकर संग्रह 7273 करोड़ रुपये रहा। एकीकृत जीएसटी में 24818 करोड़ रुपये और उपकर में 841करोड़ रुपये आयात से प्राप्त हुये हैं।
 
जुलाई महीने के 31 अगसत तक 75लाख 80 हजार जीएसटीआर-3बी फॉर्म भरे गये। सरकार ने एकीकृत जीएसटी से 23165 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी और 16623 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी के खाते में दिया है। नियमित आवंटन के बाद जून में केन्द्र सरकार का कुल जीएसटी राजस्व 40898 करोड़ रुपये और राज्यों की कुल राशि 40862 करोड़ रुपये रही है। जून और जुलाई 2019 के लिए राज्यों को क्षतिपूर्ति के तौर पर 27955 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »