24 Apr 2024, 21:47:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

फ्लिपकार्ट के सीईओ की बड़ी घोषणा, खोला जायेगा पहला ऑफलाइन सेंटर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 29 2019 12:03PM | Updated Date: Jul 29 2019 12:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

देश की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बेंगलुरु में अपने पहले फर्नीचर अनुभूति केंद्र यानी एक्सपीरियंस सेंटर की स्थापना के साथ अपनी ऑफलाइन उपस्थिति की घोषणा की है। इस संदर्भ में कंपनी ने बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि करीब 1,800 वर्ग फीट में फैले केंद्र में ग्राहक फर्नीचर को सामने से देखकर एवं छूकर अनुभव कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, फ्लिपकार्ट ने यह कवायद अपने फर्नीचर स्टॉक के बारे में ग्राहकों को समझने में मदद करने एवं बिना किसी दिक्कत के खरीद और उन्हें घर पर लगाने को लेकर उसकी तैयारियों के बारे में लोगों को बताना है। इन फर्नीचरएक्सपीरियंस सेंटर्स में ग्राहकों की अनुभूति को गूगल लेंस के जरिये और बेहतरीन बनाने के लिए फ्लिपकार्ट गूगल के साथ मिलकर काम कर रही है।

बता दें कि फ्लिपकार्ट ने अपना फर्नीचर स्टोर ऐसे वक्त में शुरू किया है, जब स्वीडन की फर्नीचर कंपनी पूरे भारत में अपनी उपस्थिति के विस्तार पर गौर कर रही है। इसके अलावा, इसी क्षेत्र में कारोबार करने वाली ऑनलाइन कंपनियां जैसे पेपरफ्राई,अर्बन लैडर और लाइवस्पेस भी पिछले कुछ वर्षों से ऑफलाइन स्टोर खोलने पर विचार कर रही हैं। इससे पहले रविवार को फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा था कि दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के तहत जमीन पर उतर रही परियोजनाएं उत्तर प्रदेश को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मददगार साबित होंगी। इसके साथ ही समूह के कॉरपोरेट मामलों के मुख्य अधिकारी रजनीश कुमार ने बताया था कि फ्लिपकार्ट उत्तर प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) को प्रोत्साहित करने की इच्छुक है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »