19 Apr 2024, 10:41:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ओयो होटल्स एण्ड होम्स का पंजाब में विस्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 28 2019 4:30PM | Updated Date: Jul 28 2019 4:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। लीज्ड एवं फ्रेंचाईज्ड होटल्स, होम्स, मैनेज्ड लिविंग एवं वर्कस्पेसेस की भारत की सबसे तेजी से बढ़ती श्रृंखला ओयो होटल्स एण्ड होम्स ने पंजाब में अपने विस्तार की घोषणा करते हुये पांच शहरों - नयागांव, बठिंडा, पठानकोट, फगवाड़ा और पिंजोर में ओयो को लाँच किया है। कंपनी ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि टेक्नोलॉजीकल इनोवेशन एवं ऑपरेशनल क्षमताओं के साथ उसका उद्देश्य बजट हॉस्पिटैलिटी स्पेस में नई क्रांति लाना एवं यात्रियों को किफायती मूल्य में स्टैंडर्डाईज्Þड और अच्छी क्वालिटी का हॉस्पिटैलिटि का अनुभव प्रदान करना है।
 
वर्तमान में देश के 300 शहरों में 10,000 से ज्यादा लीज्ड और फ्रेंचाईज्ड भवनों तथा 200,000 से अधिक रूम के साथ ओयो का मिशन हर तरह की रियल इस्टेट को अपग्रेड करना और दुनियाभर के यात्रियों को गुणवत्तायुक्त लिविंग स्पेस प्रदान करना है। ओयो स्वतंत्र एस्सेट/होटल मालिकों को सफल एवं सतत बिज़नेस चलाने में समर्थ बनाता है और उन्हें प्रॉपर्टी के सभी दैनिक कार्यों के प्रबंधन- विजिबिलिटी बुकिंग, सेल्स चैनल, कस्टमर रिक्वेस्ट, हाउसकीपिंग, फाईनेंसेस में सहयोग करता है।
 
ओयो इंडिया एवं दक्षिण एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदित्य घोष ने यह घोषणा करते हुये कहा कि ओयो भारत की सबसे बड़ी होटल चेन है। हम पूरी दुनिया तथा देश के यात्रियों को स्टैंडर्डाईज्ड, क्वालिटी एवं किफायती आवास प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। हमारा फुल-स्केल फुलफिलमेंट-लेड मॉडल इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और टेलेंट का उपयोग करता है जो हमें ग्राहकों व एस्सेट मालिकों, दोनों को ही बेहतरीन अनुभव प्रदान करने में मदद करता है।
 
ओयो की ऑपरेशनल एवं टेक्नोलॉजिकल क्षमताओं एवं बेहतरीन कस्टमर और एस्सेट ओनर फीडबैक की मदद से हम राज्य में अपनी पहुंच का विस्तार कर रहे हैं और यात्रियों को गुणवत्तायुक्त लिविंग स्पेस प्रदान करने के अपने मिशन को पूरा कर रहे हैं दुनिया में ओयो 80 देशो में 800 से अधिक शहरों के मेहमानों की मेजबानी करता है। इन देशो में अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन ,भारत, मलेशिया, पश्चिम एशिया , इंडोनेशिया, फिलीपींस और जापान शामिल हैं।
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »