17 Apr 2024, 04:09:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बजट 2019 में आम जनता को बड़ा झटका - पेट्रोल-डीजल होगा महंगा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 5 2019 5:37PM | Updated Date: Jul 5 2019 5:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली।  2019-20 के आम बजट के बाद पेट्रोल-डीजल 2 रुपये लीटर महंगा हो जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों को पेट्रोल और डीजल पर टैक्स का बड़ा बोझ डालकर झटका दे दिया है। सरकार ने ये बढ़ोतरी एक्साइज ड्यूटी और सेस दोनों में की है। इस फंड का इस्तेमाल सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़क निर्माण में करेगी।
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपये स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी और 1 रुपये रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर सेस बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। इसके चलते पेट्रोल-डीजल की कीमत में कुल 2 रुपये लीटर का इजाफा हो जाएगा। पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों से उपभोक्ता पहले ही परेशान हैं और यह उसपर एक और बड़े झटके की तरह है। वित्त मंत्री ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि, "क्रूड के दाम ऊंचाई छूकर गिरे हैं। इससे मुझे पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी और सेस पर विचार करने में थोड़ी आसानी हो रही है।
 
उन्होंने कहा कि, "मैं पेट्रोल और डीजल पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी और रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर सेस में से प्रत्येक पर 1 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव करती हूं। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.51 रुपये और डीजल की 64.33 रुपये लीटर रही। जबकि, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.15 रुपये और डीजल 67.40 रुपये लीटर रही। बजट के बाद इन सबके दाम पर 2 रुपये की बढ़ोतरी होनी तय है।
 
वैसे इस साल अभी तक घरेलू तेल की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। एक जनवरी से अबतक पेट्रोल के दाम में महज 1.86 रुपये और डीजल की कीमत में 1.67 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जबकि, क्रूड ऑयल के दाम में 9 डॉलर प्रति बैरल यानी 17% का इजाफा हुआ है। इस साल के शुरू में क्रूड ऑयल 53.8 डॉलर प्रति बैरल था, जो अभी 63 डॉलर प्रति बैरल मिल रहा है। अप्रैल महीने में इसका दाम 75 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »