20 Apr 2024, 00:43:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Other Business

विश्वकप के बावजूद गर्मी ने गर्म नहीं होने दिया टेलीविजन का बाजार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 25 2019 5:28PM | Updated Date: Jun 25 2019 5:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। देश में इस साल पड़ी अस गर्मी के कारण विश्व कप के मौसम में भी लोगों ने एयर कंडीशनर, एयरकूलर और रेफ्रिजेरेटर जैसे ठंडक प्रदान करने वाले उपकरणों को ही प्राथमिकता दी है और इसके चलते टेलीविजन की बिक्री का बाजार गर्म इस बार उतना नहीं हो पाया है। क्रिकेट के दीवानों के देश भारत में हर बार विश्व कप के पहले के महीनों और इसके दौरान आम तौर पर टेलीविजन की बिक्री खासी बढ़ जाती है पर इस बार इंगलैंड में हो रहे इस क्रिकेट महाकुंभ में भारत के अब तक बेहतरीन प्रदर्शन से पैदा हुए जोश के बावजूद ऐसा नहीं हुआ।
 
फिलिप्स ब्रांडेड टेलीविजन एंड ऑडियो कंपनी टीपीवी के राष्ट्रीय बिजनेस प्रमुख अरूण मेनन ने आज यहां इस बात की पुष्टि की। उन्होंने यूएनआई को बताया कि गर्मी के मौसम और इस बार अधिक गर्मी के कारण लोगों ने टीवी की तुलना में फ्रिज और एयरकंडीशनर आदि को प्राथमिकता दी है। ऐसे उपकरणों की बिक्री में तो खासा इजाफा हुआ है पर विश्व कप के बावजूद टीवी विशेष रूप से बड़े स्क्रीन वाले टीवी सेट की बिक्री उतनी नहीं बढ़ी।
 
आम तौर पर विश्व कप के सीजन में टीवी की बिक्री 50 से 60 प्रतिशत बढ़ जाती है पर इस बार यह आंकड़ा 15 से 20 प्रतिशत ही रहा है। यहां अपनी कंपनी के 65 ईंच वाले एंबीलाइट टेलीविजन को गुजरात में लांच करने के मौके पर आये मेनन ने कहा कि जुलाई में गर्मी का जोर घटने के बाद टीवी की बिक्री फिर से बढ़ने की उम्मीद है। उनकी कंपनी ने अगले साल दिसंबर तक देश में टीवी बाजार के 8 प्रतिशत हिस्से, गुजरात में 10 प्रतिशत तथा दक्षिण भारत में 15 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा जमाने का लक्ष्य तय किया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »