29 Mar 2024, 15:29:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एटीएम शुल्कों की समीक्षा के लिए समिति गठित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 11 2019 6:56PM | Updated Date: Jun 11 2019 6:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। एटीएम और उसके इस्तेमाल से जुड़े सभी प्रकार के शुल्कों की समीक्षा के लिए रिजर्व बैंक ने एक छह सदस्यीय समिति बनायी है जो दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को बताया कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी वी.जी. कन्नन समिति के अध्यक्ष होंगे। उनके अलावा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलिप असबे, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक गिरि कुमार नायर, एचडीएफसी बैंक के समूह प्रमुख  एस. संपत कुमार, एटीएम उद्योग परिसंघ के निदेशक के. श्रीनिवासन और टाटा कम्युनिकेशनन्स पेमेंट सॉल्यूशंस के सीईओ संजीव पटेल को समिति का सदस्य बनाया गया है।

आरबीआई ने मौद्रिक समीक्षा समिति की बैठक के बाद 06 जून को जारी ‘विकासशील एवं नियमाक नीति बयान’ में इस समिति के गठन की बात कही थी। उसने बताया था कि लोगों द्वारा एटीएम का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है और एटीएम शुल्कों में बदलाव की माँग बार-बार की जा रही है। इस मुद्दे पर, सभी हितधारकों को शामिल करते हुये, एक समिति बनाने का फैसला किया गया था जो एटीएम से जुड़े सभी प्रकार के शुल्कों की समीक्षा करेगी। आरबीआई ने बताया कि समिति की पहली बैठक के दो महीने के भीतर वह अपनी अनुशंसाएँ सौंप देगी। उसे एटीएम ट्रांजेक्शन से संबंधित लागत, शुल्कों तथा इंटरचेंज शुल्क की समीक्षा, एटीएम के इस्तेमाल के पैटर्न और शुल्कों पर उसके प्रभाव की समीक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है। समिति एटीएम से जुड़े सभी पहलुओं का आँकलन करेगी और अपने सुझाव देगी। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »