20 Apr 2024, 13:58:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत में सतत विकास के लिए 2022 तक 50 ट्रिलियन रुपये के निवेश की जरूरत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 16 2019 9:03PM | Updated Date: May 16 2019 9:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। मुंबई के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव स्थित प्रदर्शनी केन्द्र में तीन दिवसीय कंक्रीट शो इंडिया की प्रदर्शनी के गुरुवार को उद्घाटन के बाद बताया गया कि औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग  के अनुसार भारत में सतत विकास के लिए वर्ष 2022 तक इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में 50 ट्रिलियन रुपए के निवेश की  आवश्यकता होगी। योगेश मुद्रास, प्रबंध निदेशक, यूबीएम इंडिया ने इस अवसर पर कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक देश है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी का आयोजन यूबीएम द्वारा किया गया है और इस तीन के कंक्रीट शो इंडिया प्रदर्शनी में निर्माण और आधारभूत संरचना से जुड़े 150 से अधिक शीर्ष कंपनियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह देश की एकमात्र ऐसी प्रदर्शनी है जो विशेष रूप से कंस्ट्रक्शन एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र को समर्पित है तथा इसके अंतर्गत सड़कों और राजमार्गों, आवासीय निर्माण, हवाई अड्डों, बंदरगाहों, बिजली, रेल, बांध और पुलों सहित निर्माण क्षेत्र से जुड़े सभी प्रमुख क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि नागेंद्र नाथ सिन्हा , अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने किया तथा उद्योग जगत की मशहूर हस्तियों के अलावा इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. केशव सी तायडे, गुणवत्ता आश्वासन प्रमुख, संयुक्त महाप्रबंधक, महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड,  आर. एल. मोपलवार, उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एमएसआरडीसी; एस. एम. रामचंदानी, सेवानिवृत्त, संयुक्त प्रबंध निदेशक, एमएसआरडीसी एवं अध्यक्ष, कंक्रीट शो सलाहकार बोर्ड, तथा योगेश मुद्रास, प्रबंध निदेशक, यूबीएम इंडिया शामिल थे। वाणिज्यिक, औद्योगिक, आवासीय और सैन्य संरचनाओं, बांधों, बिजली संयंत्रों एवं परिवहन प्रणालियों सहित ज्यादातर बुनियादी ढांचे के निर्माण में कंक्रीट की गुणवत्ता एवं इसके प्रदर्शन की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। यह तीन दिवसीय शो निर्माण कार्यक्षेत्र से जुड़े उद्योग जगत के पेशेवरों के लिए एक उत्कृष्ट मंच है, जिसमें इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण , वाणिज्यिक एवं आवासीय भवन निर्माण, सरकारी एवं सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर, विशेषज्ञता प्राप्त आर्किटेक्ट, परामर्शदाता और कॉन्ट्रैक्टर्स एवं डेवलपर्स शामिल हैं।

इस प्रदर्शनी में जेएसडब्ल्यू सीमेंट, एजेक्स इंजीनियरिंग, जेसीबी इंडिया, मासा कंक्रीट प्लांट्स इंडिया प्रा. लि., एलमैटिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, केवाईबी कॉनमेट, कोलंबिया मशीन इंजीनियरिंग  प्रा. लि., प्रिज्म आरएमसी, मैक्समेच इक्विप्मेंट्स प्रा. लि., ऐमिल लिमिटेड, आरडीसी कंक्रीट प्रा. लि., सूरी पोलैक्स, फेयरमेट केमिकल्स  प्राइवेट लिमिटेड, जे. के. सीमेंट और एश्टेक इंडिया जैसे उद्योग जगत के दिग्गजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है।  महाराष्ट्र,गुजरात एवं कर्नाटक जैसे राज्यों और जर्मनी, इटली, अमेरिका, यूक्रेन, स्विट्जरलैंड एवं चीन जैसे देशों से ब्रांडों व उत्पादों की पूरी श्रृंखला मौजूद है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »