28 Mar 2024, 23:36:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

गर्मियों की छुट्टी में घूमने के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 2 2019 11:37AM | Updated Date: Apr 2 2019 1:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। रेलवे गर्मियों की छुट्टी में पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कई स्पेशल ट्रेन चला रही है। ये कदम रेलवे ने बढ़ रही डिमांड को देखते हुए उठाया है।  रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में पूर्वी उत्तर प्रदेश को जाने वाली तीन विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है। एक रेलगाड़ी नंगलडैम से लखनऊ के बीच चलाई गई है वहीं बठिंडा से वाराणसी के लिए एक विशेष रेलगाड़ी चलाई गई है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से भी वाराणसी के लिए एक विशेष ट्रेन की घोषणा की गई है। 
 
रेलवे ने गलडैम-लखनऊ-नंगलडैम साप्‍ताहिक सुपर फास्‍ट ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह रेलगाड़ी कुल 26 फेरे लगाएगी।  01.04.2019 से 24.06.2019 तक प्रत्‍येक सोमवार को रात्रि 11.45 बजे यह रेलगाड़ी नंगलडैम से चलेगी और अगले दिन दोपहर 01.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 04501 लखनऊ-नंगलडैम साप्‍ताहिक सुपर फास्‍ट स्‍पेशल दिनांक 02.04.2019 से 25.06.2019 तक प्रत्‍येक मंगलवार को रात 09.30 बजे लखनऊ से चल करके अगले दिन दोपहर 01.00 बजे नंगलडैम पहुंचेगी। इस विशेष रेलगाड़ी में दो वातानुकूलित 3 टीयर, चार द्वितीय श्रेणी शयनयान श्रेणी और छ: जनरल द्वितीय श्रेणी के डिब्बे लगाए गए हैं। यह ट्रेन रास्ते में रूपनगर, चंडीगढ़, अम्‍बाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर,मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »