28 Mar 2024, 17:46:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। ओपन वेब क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मोजिला ने भारत में फायरफॉक्स ब्राउज का लाईट संस्करण ‘फायरफॉक्स लाईट’ को औपचारिक तौर पर लाँच करने की  घोषणा की है। मोजिला एशिया के उत्पाद प्रमुख जो चेंग ने बुधवार को यहां इसको लाँच करते हुये कहा कि फायरफाक्स लाईट फास्ट और लाईटवेट एंड्रोइड ब्राउज़र है जो 4 एमबी से भी कम है। इसे गोपनीयता को ध्यान में रखकर बनाए गए ब्राउज़िंग फीचरों के साथ लाँच किया गया है। उन्होंने कहा कि इसको पिछले वर्ष अक्टूबर में बीटा संस्करण उतारा गया था जिसके परिणाम बहुत ही उत्साहजनक रहा। इसको ध्यान में रखते हुये इसको लाँच किया गया है। फायरफाक्स लाईट का फीचर ‘टर्बो मोड थर्ड पार्टी टैकर्स को ब्लाक करता है जिसके कारण कम डाटा खपत के साथ वेबसाइट तेज़ी से लोड होती है। फायरफाक्स लाईट बंगलादेश, ब्रुनेई, कम्बोडिया, चीन, हॉँगकाँग, भारत, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापूर, थाईलैंड, ताईवान, फिलीपीन्स और वियतनाम में लाँच किया गया है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »