28 Mar 2024, 14:26:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

पंतनगर-पिथौरागढ़ विमान सेवा 17 जनवरी से

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 15 2019 6:44PM | Updated Date: Jan 15 2019 6:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हल्द्वानी। विमानन कंपनी हेरीटेज एविएशन 17 जनवरी से उत्तराखंड में उधमंसिंह नगर जिले के पंतनगर से सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ तथा देहरादून-पिथौरागढ़-देहरादून के लिए उड़ान सेवा का परिचालन शुरू करेगी। पंतनगर हवाई अड्डे के निदेशक संजीव कुमार सिंह ने मंगलवार को यूनीवार्ता को बताया कि हरिटेज एविएशन कंपनी पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर हवाई मार्ग पर उड़ानों का परिचालन करेगी। यह सेवा क्षेत्रीय सम्पर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत शुरु की जा रही है। उन्होंने बताया कि ‘उड़ान’ योजना के तहत पंतनगर हवाई अड्डे से एक माह में यह दूसरी उड़ान सेवा शुरु की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस रुट पर करीब 30 मिनट के हवाई सफर के लिए यात्रियों से 1410 रुपये किराया लिया जाएगा। सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की संख्या के अनुसार कंपनी 20 सीटर के नए विमानों से उड़ानों का परिचालन करने पर भी गम्भीरता से विचार कर रही है। हरिटेज एविएशन कंपनी के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि कंपनी फिलहाल नौ सीटर के नए विमानों से रोजाना उड़ान सेवा का परिचालन करेगी। कंपनी अधिकारी के अनुसार देहरादून से पिथौरागढ़ तक के करीब 50 मिनट के हवाई सफर के लिए यात्रियों से 1570 रुपये किराया लिया जाएगा।

उड़ान संख्या 4एच-103 पूर्वाहन 11:30 पर पंतनगर से छूटकर अपराहन 12 बजे पिथौरागढ़ की नैनीसैनी हवाई पट्टी पर उतरेगी जबकि उड़ान संख्या 4एच-102 का निर्धारित समय नैनीसैनी पिथौरागढ़ से पूर्वाहन 10:40 बजे छूटकर 11:10 पर पंतनगर पहुंचेगी। वहीं दूसरी ओर उड़ान संख्या 4एच-101 पूर्वाहन 9:30 पर देहरादून से छूटकर 10:20 बजे नैनीसैनी पहुंचेगी तथा उड़ान संख्या 4एच-104 नैनीसैनी से अपराहन 12:20 पर छूटेगी और 1:10 बजे देहरादून पहुंचेगी।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »