20 Apr 2024, 17:45:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

नीरव-मोदी केस के बाद पीएनबी में फिर हुआ करोड़ों का घपला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 8 2019 11:32AM | Updated Date: Jan 8 2019 11:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी द्वारा हजारों करोड़ रुपए का चूना लगाने के बावजूद पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) नहीं चेता। पीएनबी में फ्रॉड का नया मामला सामने आया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष यानी 2018-19 की पहली छहमाही में ही पीएनबी के 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा धोखाधड़ी की भेंट चढ़ गए। यह खुलासा एक आरटीआई से हुआ है। पीएनबी ने एक आरटीआई के जवाब में बताया है कि अप्रैल 2018 से लेकर सितंबर 2018 तक बैंक में फ्रॉड की 115 घटनाएं सामने आईं और इन घटनाओं में बैंक के 1523।03 करोड़ रुपए डूब गए। मध्यप्रदेश के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने पंजाब नेशनल बैंक से पूछा था कि अप्रैल 2018 से सितंबर 2018 तक उसके यहां धोखाधड़ी के कितने मामले सामने आए और इन मामलों में बैंक का कितना पैसा डूबा।
 
इस आरटीआई के जवाब में पीएनबी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में बैंक में धोखाधड़ी के 58 मामले सामने आए और 32795।83 लाख रुपए इसकी भेंट चढ़ गए। वहीं, दूसरी तिमाही में 57 मामले सामने आए, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस क्वार्टर में फ्रॉड की भेंट चढ़ने वाला पैसा तीन गुना बढ़ गया। जुलाई 2018 से सितंबर 2018 (दूसरी तिमाही) में बैंक को कुल 119507।84 करोड़ रुपयों का चूना लगा। 
 
पीएनबी के सैकड़ों करोड़ रुपए तो धोखाधड़ी की भेंट चढ़े ही, ग्राहकों को भी जबरदस्त चूना लगा। बैंक के मुताबिक वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली छहमाही में ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की कुल 62 घटनाएं सामने आईं और इन घटनाओं में ग्राहकों 4.45 करोड़ रुपए का चूना लगा। आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अक्सर एटीएम में धोखाधड़ी की शिकायत करते रहे हैं। इसके बावजूद पीएनबी ने एटीएम में सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया। आरटीआई में बैंक ने स्वीकार किया है कि वह अपने बैंक के एटीएम में सुरक्षा के लिए किसी भी तरह के गार्ड आदि की तैनाती नहीं करता है। एक के बाद एक घोटालों की वजह से पीएनबी की कमर टूट गई है, इसके बावजूद बैंक चेतने का नाम नहीं ले रहा है। 
 
11 हजार करोड़ से ज्यादा के फ्रॉड के बाद भी नहीं खुली आंख 
देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी में जब 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला सामने आया तो सभी चौंक गए। पीएनबी ने डायमंड कारोबारी नीरव मोदी, उसकी पत्नी ऐमी, नीरव मोदी के भाई निशाल, और नीरव के रिश्तेदार मेहुल चोकसी व अपने ही बैंक के कुछ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीएनबी की तरफ से कहा गया कि नीरव मोदी और अन्य ने जाली लेटर आॅफ अंडरटेकिंग के जरिये बैंक को 11,334 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के देश छोड़ने के बाद इस मसले पर जमकर हो-हल्ला मचा। बैंक फ्रॉड पर सवाल खड़े किए गए, इसके बावजूद पीएनबी में एक के बाद एक धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »