20 Apr 2024, 02:58:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

इराक में मंत्री बनाने को लेकर प्रधानमंत्री ने शुरू की अनूठी पहल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 10 2018 1:18PM | Updated Date: Oct 10 2018 1:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बगदाद। इराक के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने अपने मंत्रिमंडल में इराकी नागरिकों को शामिल करने के लिए अनूठी पहल करते हुए एक वेबसाइट लॉन्च की है। महदी ने इराक के आम लोगों को आमंत्रित करते हुए कहा है कि जिन लोगों के पास काम करने का अनुभव और कौशल हो, वे नई सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
 
बीबीसी न्यूज के मुताबिक इराककैबिनेट डॉट कॉम नामक वेबसाइट पर आवेदन की समय सीमा नौ अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच बताई गई है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि महदी ने वेबसाइट बनाने का फैसला तब लिया जब उनके पास नई सरकार में मंत्री बनने के लिए व्यक्तिगत बैठक करके आवेदन करने की दरख्वास्त आई। इराक के नए राष्ट्रपति बरहाम सालेह ने गत सप्ताह महदी को नई सरकार बनाने के लिए चुना है। श्री महदी को अगले 30 दिनों में नई सरकार का गठन करना है।
 
इराक युद्ध और इस्लामिक स्टेट के साथ लंबे समय तक चले संघर्ष के बाद इराकियों के लिए यह सरकार एक नई सुबह जैसी है। सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या है और सरकार बीते कुछ सालों में अपने नागरिकों को आम सुविधाएं देने में असफल रही है। इसकी वजह से कई बार इराकी लोगों ने सरकार के ख़लिाफ विरोध प्रदर्शन भी किए हैं। ऐसे में इराक की नई सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि वह इराकी जनता का भरोसा जीत सके।
सत्तर के दशक में महदी इराक कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में शामिल होने के बाद साल 1980 तक इसके लिए काम करते रहे। इसके बाद शिया समुदाय से आने वाले महदी ने ईरान के इस्लामिक विचारों को स्वीकार कर लिया। लेकिन सद्दाम हुसैन युग के बाद वाले इराक में महदी ने कार्यकारी सरकार में उप-राष्ट्रपति का पद भी संभाला। 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »