29 Mar 2024, 00:14:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

8 साल में नशे में पकड़े गए एयर इंडिया के 58 पायलट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 4 2018 10:00AM | Updated Date: Oct 4 2018 10:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हवाई अड्डों पर बीते 8 साल में एयर इंडिया के 58 पायलट उड़ान से पहले नशे में पाए गए। इन डराने वाले आंकड़ों का और किसी ने नहीं बल्कि खुद एयर इंडिया ने एक आरटीआई के जवाब में खुलासा किया है। नागरिक उड्डन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से साफ प्रक्रिया तय है जिसके तहत एयरक्राफ्ट के साथ जाने वाले चालक दल के सदस्यों का मेडिकल निरीक्षण कर पता लगाया जाता है कि कहीं उन्होंने अल्कोहल वाले ड्रिंक का सेवन तो नहीं कर रखा। 
 
इस प्रक्रिया के मुताबिक चालक दल के सदस्यों पर फ्लाइट से पहले 12 घंटे तक किसी तरह की भी अल्कोहल वाली ड्रिंक लेने पर पाबंदी है।  एयरलाइन ने नियमों के मुताबिक कई निषेधात्मक कदम उठाए लेकिन इनका कोई खास असर नहीं हुआ लगता। ऐसी घटनाओं में साल-दर-साल इजाफा ही होता गया है। 2010 में सिर्फ एक ही पायलट मुंबई हवाई अड्डे पर फ्लाइट से पहले नशे में पकड़ा गया था। वहीं 2018 खत्म होने में तीन महीने अभी बाकी है और अब तक 10 पायलट नशे में पकड़े जा चुके हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »