20 Apr 2024, 20:35:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पीएसी की अध्यक्षता नहीं, तो संसदीय समितियों से भी हटेगी पीएमएल-एन!

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 2 2018 11:23AM | Updated Date: Oct 2 2018 11:23AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अगर संसद की शक्तिशाली लोक लेखा समिति (पीएसी) की अध्यक्षता सरकार विपक्ष को नहीं देती है तो मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सभी संसदीय समितियों से पीछे हटने के विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन ने पीएमएल-एन के एक सूत्र के हवाले से बताया कि हाल के बैठकों के दौरान पार्टी के नेताओं ने पीएसी अध्यक्षता के अधिकार के खिलाफ सरकार के संभावित कदम पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए विभिन्न विकल्पों और सभी समितियों से पीछे हटने के विकल्प पर चर्चा की।
 
 वरिष्ठ पार्टी सदस्य ने बताया, 'हां, हम सभी समितियों से पीछे हट सकने की हद तक जा सकते हैं और पार्टी के भीतर इस पर चर्चा की जा रही है।' पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने संसदीय दलों की बैठक बुलायी है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है क्योंकि वे सत्तारुढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से एक आधिकारिक एवं औपचारिक प्रत्युत्तर का इंतजार कर रहे हैं।
 
पीएमएल-एन नेता ने दावा किया संसद के अध्यक्ष असद कैसर ने विपक्षी दलों के सदस्यों के साथ एक बैठक के दौरान पीएसी की अध्यक्षता उन्हें देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि शरीफ ने इस मुद्दे पर अंतिम रणनीति पर चर्चा के लिए संसदीय समूह की बैठक बुलायी है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »