20 Apr 2024, 09:33:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

देश के दो मुख्य दलों ने एक होने की तरफ बढ़ाया कदम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 25 2018 10:55AM | Updated Date: Sep 25 2018 10:56AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हाल ही में हुए राष्ट्रपति पद और नेशनल असेंबली के चुनावों में एक दूसरे की धुर विरोधी रहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) उप चुनाव में हाथ मिलाने की तैयारी कर रही हैं। समाचार पत्र डॉन के अनुसार विपक्ष के नेता एवं सांसद राजा जाफर हक के नेतृत्व में पीएमएल-एन के प्रतिनिधिमंडल ने पीपीपी के महासचिव नय्यर हुसैन बुखारी से उनके आवास पर मुलाकात करके दोनों राजनीतिक दलों के संसद और संसद के बाहर एक साथ सत्ता के विरोध में खड़ा होने का पार्टी नेतृत्व का संदेश दिया। पीएमएल-एन के प्रतिनिधिमंडल में सांसद चौधरी तनवीर, पूर्व मंत्री तारिक फजÞल और पूर्व विधायक अंजुम अकील शामिल थे।
 
सभी सीटों पर किया जाएगा फॉर्मूला तैयार 
एक सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों दलों के बीच केवल एक अथवा दो सीटों पर सहमति नहीं बनेगी, बल्कि पूरी सीटों पर चुनाव लड़ने का फॉर्मूला तैयार करना होेगा। यह पूछने पर कि पीपीपी को पीएमएल-एन ने अपने सुप्रीम नेता नवाज शरीफ का क्या संदेश दिया, बुखारी ने कहा, 'सीधा-संदेश है कि हमें तहरीक-ए-इंसाफ सरकार को कड़ी टक्कर देने के लिए संसद और संसद के बाहर एकजुट होना होगा।'
 
उपचुनाव में उम्मीदवारी 
पर चर्चापीपीपी महासचिव से मुलाकात के बाद बुखारी ने बताया कि अगले माह 11 नेशनल असेंबली और 26 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में संयुक्त उम्मीदवार खड़े किये जाने की संभावनाओं पर चर्चा की गयी है। उपचुनाव कुछ उम्मीदवारों की मौत और एक से अधिक सीट से चुनाव लड़ने के बाद खाली हुयी सीटों के कारण कराया जा रहा है। बुखारी ने कहा, 'दोनों दलों के बीच विभिन्न प्रस्तावों और मुद्दों पर बातचीत हुयी लेकिन फिलहाल बातचीत का पूरा ब्यौरा नहीं  दिया जा सकता क्योंकि हम अपने पार्टी प्रमुख से चर्चा किये बगैर ऐसा नहीं कर सकते। पीएमएल-एन ने भी अपने पार्टी नेतृत्व से चर्चा करने का समय लिया है।'
 
अन्य दलों को भी लाएंगे साथ
बुखारी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में दोनों दलों के बीच और बैठकें होगीं। अगर दोनों दलों के बीच सहमति बन गयी तो अन्य दलों को भी साथ लिया जायेगा। पीएमएल-एन के हक ने भी कहा कि दोनों दल प्रभावपूर्ण विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। दोनों दलों ने  संयुक्त रूप से उप चुनाव लड़ने के विकल्प पर बातचीत की है, लेकिन इस संबंध में फिलहाल अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्रों के अनुसार पीएमएल-एन के प्रतिनिधिमंडल का पीपीपी से मुलाकात का मुख्य उद्देश्य नेशनल असेंबली की दो सीटों - एनए-53 (इस्लामाबाद) और एनए-60 (रावलपिंडी) पर उपचुनाव में संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर बातचीत करना था लेकिन, बुखारी ने पूरी सीट पर मिलकर चुनाव लड़ने कि दिशा में वार्ता आगे बढ़ाने की बात कही है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »