19 Apr 2024, 23:05:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

सरकार के चार साल पूरे होने पर बोले मोदी - करप्शन पर एक्शन से एक हुआ विपक्ष

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 27 2018 2:40PM | Updated Date: May 27 2018 2:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कटक। अपनी सरकार का चार साल काकार्यकाल पूरा  होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के कटक से रिपोर्ट कार्ड पेश किया। पीएम मोदी ने एक तरह अपनी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया तो दूसरी ओर कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। मनमोहन सरकार में सोनिया गांधी के दखल पर इशारों में तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम जनपथ से नहीं बल्कि जनमन से सरकार चलाते हैं। कालेधन और करप्शन के खिलाफ अपनी सरकार की मुहिम को लेकर उन्होंने कहा कि हमने जनधन, आधार और मोबाइल के जरिये अस्सी हजार करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचाए हैं। करप्शन पर एक्शन के कारण ही आज विपक्ष एकजुट हुआ है।
 
कमिटमेंट वाली सरकार
यूपीए सरकार से तुलना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह सरकार कनफ्यूजन वाली नहीं बल्कि कमिटमेंट वाली सरकार है। कमिटमेंट वाली सरकार चलती है, तब देश का राजकोषीय घाटा कम करने का प्रयास सफल होता है। कालेधन और करप्शन के खिलाफ हमारी सरकार जिस तरह लड़ाई लड़ रही है, उसने कैसे कट्टर दुश्मनों को भी दोस्त बना दिया है। यह जनता देख रही है। पीएम मोदी ने कहा कि 45,000 करोड़ से ज्यादा अघोषित आय का पता चला है। 3,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। 
 
गरीबों का पसीना गंगाजल जैसा
पीएम मोदी ने कहा कि चार सालों ने देश के लोगों में यह भरोसा पैदा किया है कि स्थितियां बदल सकती हैं, हिंदुस्तान बदल सकता है। देश निराशा से आशा, सुशासन से कुशासन, कालेधन से जनधन की ओर तेज गति से बढ़ रहा है। कामाख्या, कन्याकुमारी, बलिया, बीदर, बाड़मेर तक यह सरकार सबका साथ सबका विकास के लए काम कर रही है। यह वह एनडीए सरकार है, जिसके लिए गरीबों का पसीना गंगा, यमुना, नर्मदा के जल की तरह पवित्र है।
 
पांच से 20 राज्यों में पहुंची भाजपा
पीएम ने कहा कि हमने जनता का विश्वास और जनता का मत दोनों जीता है। बीते चार वर्षों में पांच राज्यों से बढ़कर 20 राज्यों में हमारी सरकार बनी है। देश भर में बीजेपी के आज 1,500 से ज्यादा विधायक हैं। स्थानीय निकायों में हमारे हजारों जनप्रतिनिधि जनसेवा में जुटे हुए हैं। मोदी ने कहा कि बीते चार सालों में बीजेपी सही मायनों में पंचायत से लेकर संसद तक की पार्टी बन चुकी है। हमें जनता का जो आशीर्वाद मिल रहा है, वह हमारे दल या किसी नेता की जीत नहीं है। यह जनता के विश्वास की जीत है। यह उन माताओं का आशीर्वाद है, जिन्हें उज्ज्वला योजना ने धुएं से मुक्ति दिलाई। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »