20 Apr 2024, 18:23:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

काठमांडू में रनवे पर फिसला विमान, 12 घंटे बाधित रही उड़ान सेवा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 21 2018 11:16AM | Updated Date: Apr 21 2018 11:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

काठमांडू। कुआलालंपुर जा रहे मालिंदो एयरलाइंस के एक विमान के यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे पर फिसल जाने से करीब 12 घंटे तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं बाधित रहने के बाद फिर से बहाल हो गई हैं। यह नेपाल का इकलौता अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा है। द काठमांडो पोस्ट के अनुसार गुरुवार देर रात 139 यात्रियों को लेकर उड़ान भरते समय विमान संख्या 9 एम-एलएनजे को अचानक रोकना पड़ा, जिससे वह रनवे पर फिसलकर कीचड़ में जाकर फंस गया।
 
अखबार के अनुसार विमान के फिसलने की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुईं। हालांकि घरेलू परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और न ही किसी के हताहत होने की खबर है। विमान को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। खबर के अनुसार 12 घंटे अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा बाधित रहने के बाद इसे दोबारा चालू कर दिया गया। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डे के महाप्रबंधक राज कुमार क्षेत्री ने कैप्टन के हवाले से बताया कि विमान के कैप्टन ने आखिरी समय पर कॉकपिट में मॉनिटर पर एक त्रुटि देखी और उसके बाद विमान को उड़ान भरने से रोक दिया।
 
क्षेत्री ने कहा कि अंतिम समय में लिए गए इस निर्णय से विमान की गति ज्यादा होने से उसे रोका नहीं जा सका, जिससे वह रनवे से फिसलकर दक्षिण में 50 मीटर दूर जाकर घास पर रुका। यह घटना स्थानीय समयानुसार रात 10.08 बजे घटी। क्षेत्री ने बताया कि विमान को खींचकर कीचड़ से बाहर निकाला जा चुका है और उसे अब पार्किंग क्षेत्र में खड़ा किया गया है।
 
रनवे को भी कोई नुकसान नहीं हुआ और सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सुचारु रूप से संचालित कर दी गई हैं। पिछले महीने ही ढाका से आने वाले अमेरिका-बांग्ला एयरलाइंस के एक विमान में रनवे पर मरम्मत के बाद आग लग गई थी और यह पास के ही एक फुटबॉल के मैदान में घुस गया था। इसमें चालक दल के चार सदस्यों समेत 67 यात्री थे और दुर्घटना में 51 लोगों की मौत हुई थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »