19 Apr 2024, 02:20:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

निवेशकों को लुभाने के लिए इस राज्य ने खुद को बताया सर्वप्रथम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 22 2018 4:01PM | Updated Date: Mar 22 2018 4:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोच्चि। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य को ज्ञान आधारित उद्योग के लिए सर्वोत्तम स्थान बताते हुये उद्योगपतियों से यहां बड़े पैमाने पर निवेश करने का आह्वान किया है।  विजयन ने गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी पर आयोजित सम्मेलन 'हैश फ्यूचर' का उद्घाटन करते हुए कहा कि केरल में न केवल अत्यंत कुशल और उच्च स्तर का मानव संसाधन है, बल्कि यहाँ ऐसी बुनियादी और डिजिटल सुविधाएं भी हैं जिनका ज्ञान आधारित उद्योग से जुडी कंपनियां लाभ उठा सकती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बुनियादी सुविधाओं के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में इंटरनेट को नागरिकों का अधिकार घोषित किया गया है और इंटरनेट की सुविधायें बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य में प्रतिवर्ष एक हजार वााई-फाई स्पॉट विकसित किये जा रहे हैं। कार्यालयों और घरों को तेज गति वाले आॅप्टिकल फाइवर नेटवर्क से जोड़ने के साथ ही  ग्रामीण तथा तटवर्ती क्षेत्रों को भी इससे जोड़ा जा रहा है। विजयन ने कहा कि राज्य की सामाजिक और आर्थिक स्थिति बदलने में सूचना तथा डिजिटल प्रौद्योगिकी की अहम भूमिका से वह भलीभाँति परिचित है। इसके माध्यम से बैंिकग, स्वास्थ्य, पर्यटन और परिवहन क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है। इसे ध्यान में रखकर सरकार युवा प्रतिभाओं को इस क्षेत्र में आगे आने को प्रोत्साहित कर रही है तथा बड़े पैमाने पर स्टार्टअप को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार डिजिटल और मोवाइल क्षमता का आम आदमी के हित में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रही है। लोगों को घर बैठे सरकारी प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के लिए 'केरलम' एप लांच किया गया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »