19 Apr 2024, 15:38:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

15 ग्लोबल थिंकर्स में जगह मिलने पर सुषमा को PM मोदी ने दी बधाई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 14 2016 8:05PM | Updated Date: Dec 14 2016 8:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बेहतरीन काम को देखते हुए विदेश नीति पर आधारित मैगजीन 'फॉरेन पॉलिसी' ने उन्हें साल 2016 के 15 'ग्लोबल थिंकर्स' में जगह दी है। मैगजीन की ‘डिसीजन मेकर्स’ लिस्ट में सुषमा स्वराज के साथ संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन जैसी विश्व प्रसिद्ध हस्तियों को जगह दी गई है।

सुषमा स्वराज विदेशमंत्री का पदभार संभालने के बाद से ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती हैं और मुश्किल में फंसे लोगों की समस्या हल करने में सक्रियता से जुटी रहती है। पिछले दिनों संकटग्रस्त यमन में फंसे भारतीयों को विदेश मंत्रालय ने जिस कुशलता से निकाला उसके लिए दुनिया भर में तारीफ हो चुकी है। वहीं सऊदी अरब में नौकरी गंवाने के बाद भूखे प्यासे फंसे करीब 10,000 भारतीय कामगारों को मदद पहुंचाने के लिए भी सराहना होती है।
 
एम्स में भर्ती हैं सुषमा
विदेश मंत्री के रूप में अपने कामों की वजह से सुषमा स्वराज देश की सबसे पसंदीदा मंत्रियों में शुमार है। सुषमा की लोकप्रियता की एक बानगी तब देखने को मिली, जब उनकी किडनी खराब होने की खबर आई, तो कई लोगों ने उन्हें खुद अपनी किडनी देने की पेशकश की।

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को बधाई दी है, वहीं 'फॉरेन पॉलिसी' मैगजीन ने 'ट्विटर कूटनीति के अनोखे ब्रांड को प्रचलित' करने के लिए सुषमा स्वराज की सराहना की है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »