24 Apr 2024, 13:11:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

NSG सदस्यता पर टकराव के बीच चीन के विदेश मंत्री ने PM से मिले

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 13 2016 8:00PM | Updated Date: Aug 13 2016 8:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज के साथ वार्तालाप किया। समझा जाता है कि सुषमा के साथ वार्तालाप के दौरान परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की सदस्यता के लिए भारत की कोशिश तथा अन्य क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय मुद्दे उठे।
   
वांग और सुषमा ने सालाना ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन अक्तूबर में गोवा में होने जा रहा हैै।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया ‘‘परस्पर महत्व के मुद्दों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से नई दिल्ली में मुलाकात की।’’ साथ ही उन्होंने दोनों विदेश मंत्रियों की मुलाकात की एक तस्वीर भी पोस्ट की है।
   
चीनी विदेश मंत्री कल रात नई दिल्ली पहुंचे। वह मोदी से मिले और फिर सुषमा के साथ वार्तालाप किया। चीन ने जून में परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की सदस्यता की कोशिश 48 देशों के समूह की पूर्ण बैठक में इस आधार पर बाधित कर दी थी कि भारत ने परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »