29 Mar 2024, 19:21:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

सिद्धू ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, आप में हो सकते हैं शामिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 18 2016 8:16PM | Updated Date: Jul 19 2016 9:59AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पंजाब में भाजपा को झटका देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने सरकार द्वारा मनोनीत किए जाने के महज तीन महीने बाद ही सोमवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है।

ऐसी अटकलें हैं कि वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं और अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा हो सकते हैं। राज्यसभा के सभापति ने सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

इस्तीफे पर संक्षिप्त बयान में सिद्धू ने अपनी भावी योजना के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया, लेकिन संकेत हैं कि वह अपनी पार्टी में राज्य में चल रही चीजों से नाखुश थे।

आप में जाने की चर्चा जोरों पर
फिलहाल राज्य में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। ऐसे में उनके आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा जोरों पर है। बताया जा रहा है कि सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे।

सिद्धू का 2014 में काट दिया गया था टिकट
इसके पहले बीजेपी की ओर से अमृतसर सीट से लोकसभा सांसद सिद्धू का टिकट 2014 आम चुनाव में काट दिया गया था। उनके बदले उस सीट से पार्टी के सीनियर नेता अरुण जेटली लड़े थे और हार गए थे।

पत्नी ने जताई थी नाराजगी
सिद्धू को बीजेपी से साइडलाइन किए जाने का असर उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू की बातों पर भी साफ दिखा था। उन्होंने एक कार्यक्रम में यहां तक कहा था कि अगर 2017 में होने वाले चुनावों में बीजेपी-अकाली दल का गठबंधन रहा तो लोग आम आदमी पार्टी को वोट देंगे।

केजरीवाल ने पहले दिया था न्योता
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि 'सिद्धू का पार्टी में स्वागत है।

वर्ल्ड कप से मिली पहचान
सिद्धू का क्रिकेट करियर 1983 में शुरू हुआ था, लेकिन उनको पहचान 1987 वर्ल्ड कप से मिली। इसी वर्ल्ड कप में सिद्धू ने वनडे में डेब्यू किया और पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73 रन की पारी खेली थी। खास बात यह रही कि इस टूनार्मेंट के पहले पांच मैचों में से उन्होंने चार में फिफ्टी बनाई थीं। उनका करियर 1999 तक चला।

सिद्धू जुमले भी हैं फेमस
सिद्धू अपने छक्कों के लिए जितने मशहूर रहे, उससे कहीं ज्यादा इन दिनों अपने जुमलों के लिए मशहूर हैं। वे जो जुमले उछालते, हैं वे अधिकतर सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। उनके कुछ मशहूर जुमले हैं- 'अगर मेरी चाची की मूंछे होतीं तो मैं उसे चाचा न कहता', 'बिना अंडे फोड़े आप ऑमलेट नहीं बना सकते', 'ठोको ताली'।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »