18 Apr 2024, 15:45:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

तुर्कीः तख्तापलट के प्रयास में 250 की मौत ,2800 सैनिक अरेस्ट, 186 भारतीय फंसे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 16 2016 9:41PM | Updated Date: Jul 16 2016 9:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अंकारा। तुर्की के प्रशासन ने कहा है कि उसने सेना के अंसतुष्ट सैनिकों की ओर से राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से सत्ता कब्जाने की कोशिश को विफल कर देने के बाद पूरे देश पर नियंत्रण फिर हासिल कर लिया है। दोनों पक्षों के बीच संघर्ष में 250 से अधिक लोगों की जान गई।
    
अपने 13 साल के निरंकुश शासन को मिली रक्तरंजित चुनौती के बाद एर्दोगन ने अपने समर्थकों से आठ करोड़ की जनसंख्या वाले इस रणनीतिक नाटो सदस्य देश में शुक्रवार की तरह किसी भी संभावित अराजकता को रोकने के लिए सड़कों पर जमे रहने का आह्वान किया।
 

2839 बागी सैनिक गिरफ्तार
तख्तापलट की साजिश में पहले ही 2839 सैनिकों को हिरासत में लिए जाने के साथ ही अधिकारियों ने इस साजिश के लिए अमेरिका में रहने वाले एर्दोगन के प्रतिद्वंद्वी धर्मगुरू फतहुल्ला गुलेन को जिम्मेदार ठहराया।

पीएम ने हिंसा को काला धब्बा करार दिया
प्रधानमंत्री बिनाली यिलदीरिम ने कहा, हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में है। उनके साथ तुर्की के शीर्ष जनरल थे, उन्हें भी साजिशकर्ताओं ने बंधक बना लिया था। यिलदीरिम ने देश में तख्तापलट के प्रयास को लोकतंत्र के लिए ह्यकाला धब्बाह्ण करार दिया है। हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और 1,440 लोग घायल हुए हैं।

राष्ट्रपति ने लोगों को सड़कों पर उतरने को कहा
तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एर्दोगन ने कहा कि तख्तापलट की कोशिश करने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वो सरकार को सपोर्ट करने के लिए सड़कों पर उतरें, जिसके बाद हजारों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर आकर प्रदर्शन किया और सरकार का साथ दिया। उनके अलावा तुर्की के मेयर ने भी लोगों से कहा कि वो सड़कों पर उतर जाएं।

इंटरनेट पर बैन
हमले के चलते फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब समेत पूरे सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया गया है। इसके अलावा कई चैनलों को ऑफ एयर कर दिया गया और एयरपोर्ट बंद किए गए हैं हालांकि बाद में कुछ लोकल टीवी चैनलों को बहाल कर दिया गया है।

148 भारतीय छात्र फंसे
हिंसा में एक खेल कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए 148 भारतीय छात्र और 38 अधिकारी वहां सुरक्षित हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह जानकारी दी है। इन छात्रों ने व्हाट्सएप के जरिए भारतीय टीवी चैनलों को भेजे एक वीडियो संदेश में कहा है कि वे 11 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई को खत्म होने वाले वर्ल्ड स्कूल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए उत्तरी-पूर्वी प्रांत ट्राबजोन में हैं।

भारतियों के लिए इमरजेंसी नंबर जारी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि अंकारा में भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को स्थिति सामान्य होने तक घरों के अंदर रहने और बाहर न जाने की सलाह दी है। उन्होंने भारतीय नागरिकों के लिए अंकारा में इमरजेंसी नंबर +905303142203 जबकि इस्तांबुल में इमरजेंसी नंबर +905305671095 जारी किए हैं।

पूरे तुर्की में लगा कर्फ्यू, उड़ानें रद्द
प्रधानमंत्री बिनाली यिलदीरिम ने सुरक्षा बलों से कहा है कि सेना का मुकाबला करने के लिए जो संभव हो किया जाए। पूरे देश में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है और सभी एयरपोर्ट समेत उड़ानें रोक दी गई हैं।

फतेउल्लाह गुलेन का हाथ होने का आरोप
बिनाली यिलदीरिम ने कहा कि ये अमेरिका के मुस्लिम मौलवी फतेउल्लाह गुलेन के अनुयायियों की तरफ से सरकार के खिलाफ बगावत करने की महज एक कोशिश थी। हालांकि गुलेन से जुड़े संगठन ने इसमें हाथ होने की बात से इनकार किया है।

17 पुलिस अधिकारियों मारे गए
सेना ने पुलिस स्पेशल फोर्स के हेडक्वार्टर पर हवाई हमला किया, जिसमें 17 पुलिस अधिकारियों के मारे जाने की खबर है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »