29 Mar 2024, 11:00:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

फ्रांस हमले में मां से बिछड़ा बच्चा, फेसबुक ने ऐसे मिलवाया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 15 2016 8:25PM | Updated Date: Jul 15 2016 8:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पेरिस। फ्रांस में नीस स्थित एक रिसॉर्ट में बास्तील दिवस पर आतिशबाजी का प्रदर्शन देख रहे लोगों की भीड़ पर एक ट्रक चढ़ जाने के हमले के बाद मची भगदड़ में गुम हुए बच्चे को फेसबुक ने मिला दिया। जानकारी मुताबिक इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद तियावा बैनर नाम की महिला अपने आठ महीने के बेटे से बिछड़ गई थीं। इसके बाद तियावा ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, मेरा आठ महीने का बच्चा मुझसे बिछड़ गया है। दोस्तों अगर आपने उसे कहीं देखा है या वह आपके पास है, तो कृपया मुझसे संपर्क करें। देखते-देखते इस पोस्ट को करीब 21,000 से ज्यादा लोगों ने शेयर कर दिया। इसके बाद तियावा ने अपनी अगली पोस्ट लोगों का धन्याबाद करते हुए बेटे के मिलने के बारे में बताया।

फेसबुक ने सक्रिय किया सुरक्षा फीचर
हमले की घटना के बाद दिन की शुरुआत में ही फेसबुक ने अपना सेफ्टी चेक फीचर सक्रिय कर दिया था। प्रौद्योगिकी वेबसाइट सीएनईटी के मुताबिक, लगभग एक महीने में यह तीसरी बार है, जब सोशल नेटवर्किंग साइट ने अपने इस खास टूल को सक्रिय किया है।

फेसबुक से तियावा को मिल गया बेटा
फेसबुक पर चले लंबे अभियान के बाद तियावा और उनके बेटे का मिलन हो गया। बाद में तियावा ने अपनी पोस्ट को अपडेट किया और जानकारी दी कि उन्हें बच्चा मिल गया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »