20 Apr 2024, 12:24:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पाकिस्‍तान ने UN में उठाया कश्मीर मुद्दा, भारत बोला- बंद करे मानवाधिकार का ढोंग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 14 2016 12:34PM | Updated Date: Jul 14 2016 12:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

संयुक्त राष्ट्र। पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र संघ के समक्ष ले जाने से भारत खफा है। इसे लेकर भारत ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। पाकिस्तान पर कड़ा पलटवार करते हुए भारत ने कहा है कि आज से पहले भी इस मंच का गलत इस्तेमाल हुआ है और यह हमेशा पाकिस्तान ने किया है। 

पाक ने UN में उठाया था कश्‍मीर मुद्दा
भारत के हाईकमिश्नर सैयद अकबरुद्दीन ने कहा- पाकिस्तान आतंकियों का गुणगान करता है और दूसरों के भू-भाग के लालच में आतंकवाद का इस्तेमाल सरकारी नीति के तौर पर करता है। यूएन में मानवाधिकारों पर हो रही बहस के दौरान पाकिस्‍तान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था।
 
पाक में दी जाती है आतंकियों को पनाह 
भारत ने कहा कि पाक ऐसा देश है, जहां आतंकवाद की नीति का पालन होता है। आतंकियों को पनाह दी जाती है। इनमें वो आतंकी भी शामिल है, जिन्हें यूएन ने बैन कर रखा है। अकबरुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान केवल मानवाधिकारो का नाटक करता है और पाकिस्तान का हमेशा से मानवाधिकार के मामले में ट्रैक रिकॉर्ड खराब ही रहा है।
 
इसी कारण नहीं मिली पाक को यह सदस्यता 
अकबरुद्दीन ने कहा की इसी कारण आज तक पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र के ह्यूमन राइट काउंसिल में सदस्यता नहीं मिल सकी। भारत की ओर से अकबरुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान ने आज या इससे पहले कश्मीर को लेकर जो मुद्दे उठाए हैं, उस पर इस फोरम या संयुक्त राष्ट्र में कहीं भी चर्चा करने का कोई अर्थ नहीं है।

आतंकियों की हरकतें अपनाता है पाक 
भारत को एक पूर्ण सहिष्णु देश बताते हुए अकबरुद्दीन ने कहा कि भारत कानून, लोकतंत्र और मानवाधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा सिद्धांत ही मानवाधिकारों की रक्षा का रहा है। अकबरुद्दीन ने आगे कहा कि पाक आतंकियों की हरकतें अपनाता है और यूएन ने जिन्‍हें आतंकी घोषित किया है उन्‍हें पनाह देता है। दुनिया पाकिस्‍तान की चाल को समझ रही है और यूएन पर इसका असर नहीं पड़ेगा। 

आतंकी की मौत पर पाक ने जताया था दुख 
मालूम हो कि पिछले दिनों आतंकी बुरहान की मौत पर पाक पीएम ने गहरा दुख जताया था साथ ही कश्‍मीर में मानव अधिकारों को लेकर भी बयान दिया था। इसके बाद पाक सेना प्रमुख और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी वानी की मौत की निंदा की थी। 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »