29 Mar 2024, 15:17:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पाक आर्मी चीफ राहिल ने वानी को बताया बेगुनाह, हाफिज बोला- कश्मीर लेकर रहेंगे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 13 2016 9:00PM | Updated Date: Jul 13 2016 9:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रावलपिंडी। कश्मीर के बिगड़े हालात को भुनाने में लगे मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा के प्रमुख आतंकी सरगना हाफिज सईद ने दोबारा बुरहान वानी को शहीद बताते हुए शोक सभा का आयोजिन किया है। शोक सभा में हाफिज सईद ने एक बार फिर से कश्मीर पर ज़हर उगला और अपने भड़काऊ भाषण में कहा कि कश्मीर अब पाकिस्तान का होगा।

उधर, पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहिल शरीफ ने एक प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय सेना को बेरहम बताते हुए कहा कि कश्मीर में जो कुछ हो रहा है उसे पूरी दुनिया को देखना चाहिेए। भारतीय सेना पर कश्मीर में बेगुनाह कश्मीरी नौजवानों को मारने का आरोप लगाते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि दुनिया को कश्मीरी लोगों की चाहतों और उनके संघर्षों की शिनाख्त करनी होगी। इस संदर्भ में उनका इशारा मुठभेड़ में ढेर हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की तरफ था।

शरीफ ने भारतीय सेना को बताया बेरहम
रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक राहिल शरीफ ने बुधवार को रावलपिंडी में सुरक्षा बलों के प्रमुखों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर भारतीय सेना को बेरहम बताया।

हाफिज दोबारा की वानी के लिए शोक सभा
दूसरी ओर, जमात उद दावा प्रमुख और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी सरगना हाफिज सईद ने दोबारा बुरहान वानी को शहीद बताते हुए शोक सभा आयोजित की. पीओके के मुजफ्फराबाद के बाद उसने मंगलवार को लाहौर में वानी के लिए शोकसभा आयोजित की।

आर्मी चीफ ने कश्मीर पर दखल की मांग की
शरीफ ने भारतीय सेना पर कश्मीर में बेगुनाह कश्मीरी नौजवानों को मारने का आरोप लगाया। उसका इशारा मुठभेड़ में ढेर हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की तरफ था। शरीफ ने जोर देकर कहा कि दुनिया को कश्मीरी लोगों की चाहतों और उनके संघर्षों की शिनाख्त करनी होगी। इस मौके पर उसने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान का होकर रहेगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »