23 Apr 2024, 22:00:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

केरल: एक महीने से लापता हैं 15 लड़के, IS ज्वाइन करने का शक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 8 2016 8:53PM | Updated Date: Jul 8 2016 8:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

तिरुवनंतपुरम। केरल के उत्‍तरी कासरगोड़ जिले के 16 मुस्लिम युवक पिछले एक महीने से लापता हैं। उनके रिश्‍तेदारों को डर हैं कि वे इस्लामिक स्‍टेट जैसे आतंकवादी संगठन से जुड़ने के लिए सीरिया चले गए हैं। पिछले साल कतर में काम कर रहा केरल का एक पत्रकार सीरिया के राष्‍ट्रपति बशर अल-असद से लड़ने के लिए सुन्‍नी मिलिटिया नाम के संगठन से जुड़ गया था। इससे इस शंका को और बल मिला है कि ये मुस्लिम युवक भी सीरिया चले गए हैं।

लापता युवकों में से एक के रिश्‍तेदार ने Hindustan Times को बताया कि वे 6 जून को तीर्थयात्रा पर जाने की बात कहकर देश से बाहर गए थे। अब उनके फोन स्विच ऑफ हैं, लेकिन पिछले सप्‍ताह एक रिश्‍तेदार को Whatsapp पर एक मैसेज मिला था। जिसमें लिखा था कि वे सभी ह्यअपनी आखिरी मंजिल तक पहुंच चुके हैं। रिश्‍तेदार ने कहा, हमें डर है कि वे इराक या सीरिया के संघर्ष क्षेत्र पहुंच गए हैं। लापता लोगों में एक डॉक्‍टर, उसकी पत्‍नी और 8 माह का बच्‍चा भी शामिल है।

बहुत धार्मिक हो गए थे लड़के
लड़कों की उम्र 20 से 25 साल बताई जा रही है, जबकि स्थानीय नेताओं का कहना है कि बीते कुछ समय से अचानक वे सभी 'बहुत धार्मिक' हो गए थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इनमें से एक लड़के की फैमिली को कुछ दिन पहले एक वाट्सएप मैसेज मिला, जिसमें लिखा था, 'हम अपनी आखिरी मंजिल तक पहुंच गए।'

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »