20 Apr 2024, 00:09:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

लगातार आठवीं बार टीआरएस के अध्यक्ष चुने गए चंद्रशेखर राव

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 24 2015 11:30PM | Updated Date: Apr 24 2015 11:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को दोबारा तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का फिर से निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। यहां शुक्रवार को टीआरएस के सम्मेलन में हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में एकमत से उनके चुनाव की घोषणा की गई। गृहमंत्री और निर्वाचन अधिकारी एन.नरसिम्हा रेड्डी ने ऐलान किया कि पद के लिए सिर्फ एक नामांकन प्राप्त हुआ था।

टीआरएस नेताओं ने कीसीआर की तरफ से छह नामांकन पत्र भरे थे। केसीआर (61) को लगातार आठवीं बार पार्टी प्रमुख बनाया गया है। पिछले साल जून में अलग तेलंगाना राज्य बनने के बाद वह पहली बार अध्यक्ष बने हैं। केसीआर ने 27 अप्रैल, 2001 को तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के उद्देश्य के साथ टीआरएस की स्थापना की थी। वह पार्टी की स्थापना से ही इसका नेतृत्व कर रहे हैं।

उन्होंने 2009 में अनिश्चितकालीन उपवास के साथ इस अभियान में मुख्य भूमिका निभाई और उस समय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार को तेलंगाना को पृथक राज्य बनाने की मांग स्वीकार करने पर मजबूर किया था। हालांकि, तेलंगाना को अलग राज्य बनाने की प्रक्रिया 2013 में ही शुरू हो गई थी, लेकिन पिछले साल आंध्र प्रदेश का औपचारिक रूप से विभाजन किया गया। इस तरह देश के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना अस्तित्व में आया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »