25 Apr 2024, 06:13:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ढाका हमलाः एक भारतीय लड़की समेत 20 की मौत,13 बंधक छूटे, 6 आतंकी ढेर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 2 2016 8:02PM | Updated Date: Jul 2 2016 8:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार रात उच्च सुरक्षा वाले गुलशन राजनयिक क्षेत्र स्थित लोकप्रिय रेस्तरां में इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकवादियों ने हमला कर दिया और कई लोगों को बंधक बना लिया। बंधक बनाए गए लोगों में एक भारतीय लड़की भी थी, जिसकी आतंकियों ने हत्या कर दी है। यह जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके दी। इस हमले के जवाब में सुरक्षाबलों ने लगभग 10 घंटे चली कार्रवाई में 6 आतंकियों को मार गिराया, जबकि एक आतंकी पकड़ लिया गया, वहीं 13 बंधकों को छुड़ा लिया गया है।

छुड़ाए गए बंधकों में 3 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हमले की कड़ी निंदा की है। हमले में शामिल आतंकियों की संख्या 7 बताई जा रही है। बांग्लादेश की सेना ने जारी बयान में बताया कि हमले में 20 विदेशी नागरिकों की भी मौत हो गई है, जिनमें भारतीय लड़की भी शामिल है।

सुषमा ने ट्विटर पर लिखा, मुझे बेहद दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि आतंकियों ने ढाका में बंधक बनायी गयी भारतीय लड़की तारिषि की हत्या कर दी। उन्होंने एक दूसरे टवीट में कहा, मैंने उसके पिता संजीव जैन से बात की और अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। दुख की इस घड़ी में देश उनके साथ है।

तारिषि के पिता बांग्लादेश में करते हैं कारोबार
आईएस आतंकियों ने भारतीय बेटी तारिषि की निर्मम हत्या कर दी। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 18 साल की तारिषि अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले में पढ़ाई कर रही थी। अपनी छुट्टियों के दौरान वह ढाका गई थी। उसके मां-बाप वहां पिछले कई सालों से कपड़े का कारोबार कर रहे हैं।

तारिषी के परिवार से विदेश मंत्री ने की बात

विदेश मंत्री ने सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर तारिषी की मौत पर संवेदवा व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मुझे ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि आतंकियों द्वारा बंधक बनाई गई भारतीय लड़की तारिषी की मौत हो गई'। सुषमा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वो तारिषी के परिवार से साथ खड़ी हैं और उन्हें हरसंभव मदद की कोशिश की जा रही है। फिलहाल मंत्रालय तारिषी के परिवार के लिए वीजा का व्यवस्था कराने में जुटा है।

हमले में कुल 20 लोगों की मौत
वहीं बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक इलाके के स्पेनिश रेस्टोरेंट होली आर्टिसन में बंधक संकट शनिवार को खत्म हो गया। आईएसआईएस के आतंकवादियों के निर्मम हमले में 20 विदेशी नागरिकों की हत्या कर दी गई। जवाबी कार्रवाई में बांग्लादेशी कमांडो ने 6 आतंकवादियों को भी मार गिराया और एक को जिंदा पकड़ लिया।

ज्यादातर बंधकों की गला रेतकर हत्या

ढाका के उच्च सुरक्षा घेरे वाले राजनयिक क्षेत्र के एक लोकप्रिय रेस्तरां में आईएसआईएस के आतंकवादियों ने निर्मम हमले में 20 विदेशी नागरिकों की हत्या कर दी। इसके बाद आज बांग्लादेशी कमांडो ने छह आतंकवादियों को मार गिराया और एक को जिंदा पकड़ लिया। इसके साथ संकट समाप्त हुआ।

सैन्य अभियान निदेशक ब्रिगेडियर जनरल नईम अशफाक चौधरी ने बताया कि सशस्त्र बलों के नेतत्व में साझा अभियान शुरू होने से पहले आतंकवादियों ने 20 बंधकों की निर्मम हत्या कर दी। जिन लोगों को मौत के घाट उतारा गया उनमें से ज्यादातर का गला काटा गया था।

कमांडो के आगे नहीं टिक सके आतंकी
ढाका के उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र के एक रेस्तरां में चल रहा बंधक संकट आज उस वक्त खत्म हो गया जब भारी हथियारों से लैस बांग्लादेशी कमांडो ने इस रेस्तरां पर धावा बोला और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को मार गिराया। इस रेस्तरां में विदेशी नागरिकों सहित कई लोगों को 13 घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाये रखा गया था।

ढाका के गुलशन राजनयिक क्षेत्र के होले आर्टिजन बेकरी में बंधक संकट को खत्म करने के लिए कमांडो ने आज सुबह अभियान शुरू किया। कैफे पर धावा बोलने वाली विशिष्ट सुरक्षा इकाई रैपिड ऐक्शन बटालियन (आरएबी) के कमांडो तुहीन मोहम्मद मसूद ने बताया कि कई लोग हताहत हुए हैं जिनमें छह हमलावर शामिल हैं।

दहशत में 13 घंटे बिताने वाली एक भारतीय लड़की भी
कर के आतंकियों ने ढाका के एक रेस्टोरेंट में 13 लोगों को बंधक बनाया था। इन बंधक लोगों में एक भारतीय लड़की भी थी। मेट्रोपोलिटन पुलिस के उपायुक्त मोहम्मद जशीम ने कहा कि रेस्तरां से बचाए गए लोगों में भारतीय, श्रीलंकाई और जापानी नागरिक हैं। आरएबी के एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम छह शव बरामद किए गए हैं, हालांकि उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है कि ये शव बंधकों के हैं या बंदूकधारियों के हैं।

घटना पर शेख हसीना का बयान
बाग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने संबोधन में कहा, यह बहुत भयावह कृत्य है। ये लोग किस तरह के मुसलमान हैं? उनका कोई धर्म नहीं है। आतंकवादियों की मुस्लिम पहचान को लेकर सवाल करते हुए हसीना ने कहा, उन्होंने रमजान की नमाज के असल संदेश का उल्लंघन किया और लोगों की हत्या है। जिस तरह से उन्होंने लोगों की हत्या की वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उनका कोई धर्म नहीं है...आतंकवाद ही उनका धर्म है।

पीएम मोदी ने हमले की निंदा की
बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गहरा दुख जताया है। उन्होंने बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना से फोन पर बात की और इस दुख की घड़ी में हरसंभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही पीएम मोदी ने हमले में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »